बहुत जल्द लॉन्च हो सकती है Jio AirFiber सर्विस, जानिए डिटेल

News Aroma Media

Reliance Industries ने Jio AirFiber Service को पिछले साल ही पेश किया था। इसके नाम से ही साफ है कि ये सर्विस यूजर्स तक Fibre जैसी सुविधा वायरलेस तरीके (Wireless Methods) से पहुंचाएगी। इसके लिए कंपनी 5G Antenna का इस्तेमाल करेगी। Jio AirFiber पर यूजर्स को 1Gbps तक की स्पीड मिल सकती है।

बहुत जल्द लॉन्च हो सकती है Jio AirFiber सर्विस, जानिए डिटेल-Jio AirFiber service can be launched very soon, know details

1- 2 महीने के भीतर लॉन्च हो सकती है सर्विस

हालांकि, फिलहाल इस सर्विस की लॉन्चिंग (Service Launch) की कोई आधिकारिक डेट (Official Date) सामने नहीं आई है। रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी जल्द ही इस सर्विस को Launch कर सकती है। ये Service एक या दो महीने के भीतर लॉन्च होने वाली है। आज हम आपको इस Article में बताएंगे Jio AirFiber की कुछ खास बातें।

Jio AirFiber की अनबॉक्सिंग और इंस्टॉलेशन

Reports की मानें तो Jio की अपकमिंग सर्विस (Upcoming Service) जून या जुलाई में लॉन्च हो सकती है। YouTube पर इसका एक Video भी मौजूद है। इसमें Jio AirFiber की Unboxing and Installation दिखा गया है। कंपनी इस Service को पायलट प्रोजेक्ट के तहत पिछले कुछ वक्त से टेस्ट कर रही है।

बहुत जल्द लॉन्च हो सकती है Jio AirFiber सर्विस, जानिए डिटेल-Jio AirFiber service can be launched very soon, know details

दो वेरिएंट में लॉन्च हो सकती है सर्विस

Video के मुताबिक, ये सर्विस दो Varriant में लॉन्च हो सकती है। इसमें एक पोर्टेबल Wi-Fi Router मिलेगा। वहीं दूसरा Non-Portable Version होगा, जो Wi-Fi 6 सपोर्ट के साथ आएगा। इसकी कीमत 5500-6000 रुपये के बीच हो सकती है। हालांकि, इसकी आधिकारिक कीमत (Official Price) अभी सामने नहीं आई है।

कैसे करेगा काम ?

Video में दोनों ही मॉडल्स को दिखाया गया है। Jio AirFiber Wifi Routers के साथ आता है, जिसमें एक Antina की तरह जबकि दूसरा Extender की तरह काम करेगा। आपको एक राउटर अपनी अपनी छत या फिर किसी दूसरे ऊंचे स्थान पर रखना होगा, जबकि दूसरा आपको घर के अंदर रखना होगा।

Hardware Process पूरा होने के बाद आपको नेटवर्क कनेक्शन जोड़कर Installation पूरा करना होगा। इसके लिए आपको सबसे पहले Jio 5G SIM Air Fiber में एंटर करनी होगी और फिर Jio Home App को Download करना होगा। इसके बाद आपको Jio Fiber Router से कनेक्ट करना होगा और फिर WIFI Password एंटर करना होगा, जो राउटर के नीचे लगा होगा।

बहुत जल्द लॉन्च हो सकती है Jio AirFiber सर्विस, जानिए डिटेल-Jio AirFiber service can be launched very soon, know details

Jio AirFiber से सेट-टॉप बॉक्स भी कर सकते हैं कनेक्ट

Wireless Connection के अलावा Users को Jio AirFiber में एक USB पोर्ट, एक लैन और एक WAN पोर्ट मिलेगा। यूजर्स चाहें तो Jio AirFiber से Set Top Box को भी कनेक्ट कर सकते हैं।

ये प्रॉसेस स्टैंडर्ड वेरिएंट (Process Standard Variant) के लिए है। हालांकि फिलहाल पोर्टेबल वर्जन (Portable Version) के बारे में अधिक जानकारी सामने नहीं आई है।