एक बार के रिचार्ज में पुरे साल रहें टेंशन फ्री, देखिए Jio के ऐनुअल प्लान्स की पूरी लिस्ट

इस प्लान में यूजर्स को 336 दिनों की वैलिडिटी के लिए Unlimited कॉलिंग मिलती है। ये प्लान 24GB डेटा के साथ आता है। इसके अलावा यूजर्स को हर 28 दिन पर 50 SMS मिलेंगे

News Aroma Media
4 Min Read

365 Days Jio Plan: Jio के Prepaid रिचार्ज Portfolio में आपको 9 ऐनुअल रिचार्ज प्लान्स (Annual Recharge Plans) मिलते हैं, जो आकर्षक Benifits के साथ आते हैं। आइए जानते हैं Jio के रिचार्ज प्लान्स की पूरी Details।

895 रुपये का प्लान

इस प्लान में यूजर्स को 336 दिनों की वैलिडिटी के लिए Unlimited कॉलिंग मिलती है। ये प्लान 24GB डेटा के साथ आता है।

इसके अलावा यूजर्स को हर 28 दिन पर 50 SMS मिलेंगे। इसमें Jio TV, Jio Cinema और Jio Cloud का एक्सेस मिलता है। ये प्लान Jio Phone यूजर्स के लिए है।

एक बार के रिचार्ज में पुरे साल रहें टेंशन फ्री, देखिए Jio के ऐनुअल प्लान्स की पूरी लिस्ट - Stay tension free for the whole year with one-time recharge, see the complete list of Jio's annual plans.

1234 रूपए का प्लान

जियो का ये प्लान भी 336 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इसमें यूजर्स को कुल 168GB डेटा मिलता है। यूजर्स डेली 0.5GB डेटा यूज कर सकते हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad

इसमें Unlimited Voice कॉलिंग और प्रत्येक 28 दिनों के लिए 300 SMS की सुविधा मिलती है। जियो के इस प्लान में यूजर्स को Jio Saavn और Jio Cinema का Access मिलता है। ये प्लान Jio Bharat Phone यूजर्स के लिए है।

2545 रुपये का प्लान

इस प्लान में भी यूजर्स को 336 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। ये प्लान डेली 1.5GB डेटा, Unlimited कॉलिंग और डेली 100 SMS के साथ आता है।

ये प्लान सामान्य जियो Users के लिए है। इसमें यूजर्स को Jio TV, Jio Cinema और Jio Cloud का एक्सेस मिलेगा।

एक बार के रिचार्ज में पुरे साल रहें टेंशन फ्री, देखिए Jio के ऐनुअल प्लान्स की पूरी लिस्ट - Stay tension free for the whole year with one-time recharge, see the complete list of Jio's annual plans.

2999 रुपये का रिचार्ज

Jio के इस रिचार्ज में यूजर्स को पूरे एक साल यानी 365 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। इसमें डेली 2.5GB डेटा, Unlimited voice कॉलिंग और डेली 100 SMS मिलते हैं।

इस वक्त दिवाली Offer के तहत ये प्लान 23 दिनों की एक्स्ट्रा वैलिडिटी के साथ आ रहा है। इसमें Jio TV, Jio Cinema और Jio Cloud का एक्सेस मिलता है।

एक बार के रिचार्ज में पुरे साल रहें टेंशन फ्री, देखिए Jio के ऐनुअल प्लान्स की पूरी लिस्ट - Stay tension free for the whole year with one-time recharge, see the complete list of Jio's annual plans.

3178 रुपये का प्लान

इस प्लान में यूजर्स को एक साल की वैलिडिटी डेली (Validity Daily) 2GB डेटा के साथ मिलती है। इसमें यूजर्स को Unlimited voice कॉलिंग और डेली 100 SMS भी मिलते हैं।

ये प्लान Disney+ Hotstar Mobile के एक साल के Subscription के साथ आता है। यूजर्स को Jio TV, Jio Cinema और Jio Cloud का एक्सेस भी मिलेगा।

3225 रुपये का रिचार्ज

इसमें यूजर्स को ऊपर वाले प्लान की तरह ही सभी सुविधाएं मिलती है। यूजर्स को इस रिचार्ज में Disney+ Hotstar Mobile की जगह पर Zee5 का Subscribtion मिलता है। यूजर्स इसे Jio TV App के जरिए ही एक्सेस कर सकेंगे।

एक बार के रिचार्ज में पुरे साल रहें टेंशन फ्री, देखिए Jio के ऐनुअल प्लान्स की पूरी लिस्ट - Stay tension free for the whole year with one-time recharge, see the complete list of Jio's annual plans.

3226 रुपये का प्लान

इसमें यूजर्स को 365 दिनों की वैलिडिटी के लिए डेली 2GB डेटा, कॉलिंग और 100 SMS मिलते हैं। इसके साथ ही यूजर्स को Jio TV, Jio Cinema और Jio Cloud का एक्सेस मिलेगा। ये प्लान Sony LIV के Subscription के साथ आता है।

3662 रुपये का प्लान

रिचार्ज प्लान में यूजर्स को एक साल तक 2.5GB डेटा डेली मिलता है। ये प्लान Unlimited कॉलिंग और डेली 100 SMS के साथ आता है। इसमें यूजर्स को Jio TV, Jio Cinema और Jio Cloud का एक्सेस मिलता है।

इसके अलावा यूजर्स को Sony LIV और ZEE 5 का Subscription एक साल तक के लिए मिलेगा। हालांकि, इन दोनों को यूजर्स Jio TV App के जरिए ही एक्सेस कर सकेंगे।

एक बार के रिचार्ज में पुरे साल रहें टेंशन फ्री, देखिए Jio के ऐनुअल प्लान्स की पूरी लिस्ट - Stay tension free for the whole year with one-time recharge, see the complete list of Jio's annual plans.

3227 रुपये का रिचार्ज

इसमें यूजर्स को ऊपर वाले प्लान के ही सभी टेलीकॉम Benefits मिलते हैं। ये सिर्फ OTT Subscription के मामले में अलग है।

इस प्लान में Users को एक साल के लिए Prime Video Mobile Edition का Subscribtion मिलता है।

Share This Article