Jio Cinema New Plans: Jio Cinema ने अपने यूजर्स के लिए दो शानदार Plans लॉन्च किये हैं। इन प्लान्स के नाम ‘Premium’ और ‘Family’ रखे गए हैं। तो आइए आपको बताते हैं सिनेमा के इन दोनों नए प्लान्स (Jio Cinema New Plans) के बारे में।
Jio Cinema का ‘प्रीमियम’ प्लान
यह जियो सिनेमा का मंथली प्लान (Monthly Plan) है। यह प्लान 59 रुपये प्रति महीना का आयेगा। कंपनी ने स्पेशल ऑफर के तहत इस प्लान पर 51% का ऑफ दिया है। इससे यह प्लान सिर्फ 29 रुपये प्रति महीना में आ जाएगा।
प्रीमियम प्लान में मिलेंगे ये फायदे
– स्पोर्ट्स और लाइव कंटेंट (Live Content) छोड़, ऐड फ्री कंटेंट (Advertisement Free Content) का ऐक्सेस
– सभी प्रीमियम कंटेंट (Premium Content) का ऐक्सेस
– एक टाइम पर एक ही डिवाइस में सभी प्रीमियम कंटेंट देख पाएंगे
– 4K क्वालिटी तक में सभी प्रीमियम कंटेंट का ऐक्सेस
– जियो सिनेमा पर मौजूद तमाम कंटेंट को कभी भी डाउनलोड कर सकते हैं और देख सकते हैं यूजर्स।
Jio Cinema का ‘फैमिली’ प्लान
जियो सिनेमा का मंथली प्लान (Monthly Plan) यह भी है। जियो सिनेमा के फैमिली प्लान की कीमत 149 रुपये प्रति महीना है। कंपनी इस प्लान पर 40 प्रतिशत की छूट दे रही है, इससे इसकी कीमत 89 रुपये प्रति महीना हो गई है।
फैमिली प्लान में मिलेंगे ये फायदे
– स्पोर्ट्स (Sports) और लाइव कंटेंट छोड़, ऐड फ्री कंटेंट का ऐक्सेस
– सभी प्रीमियम कंटेंट का ऐक्सेस
– एक टाइम पर चार डिवाइस में सभी प्रीमियम कंटेंट (Premium Content) देख पाएंगे
– 4K क्वालिटी तक में सभी Premium Content का ऐक्सेस
– जियो सिनेमा पर मौजूद तमाम कंटेंट को कभी भी डाउनलोड कर सकते हैं और देख सकते हैं यूजर्स।