नई दिल्ली: Reliance Jio Validity Offers: New Year के अवसर पर हर जगह ऑफर्स की बरसात चल रही है।
Reliance Jio ने भी अपने यूजर्स के लिए नया ऑफर पेश किया है। जिसे 336 दिनों की वैलिडिटी के साथ लाया गया है।
इस ऑफर के तहत यूजर्स को 29 दिनों की एक्स्ट्रा वैलिडिटी दी जा रही है, यानी इस प्लान में कुल 365 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी।
Offer के बेनिफिट्स
Benefits की बात करें तो यूजर्स को अनलिमेटेड कॉलिंग ,रोजाना 100 एसएमएस के साथ डेली 1.5 जीबी डेटा (कुल 504 जीबी डेटा) इस्तेमाल करने को मिलेगा।
इस ऑफर के तहत जियो टीवी, जियो सिनेमा, जियो क्लाउड और जियो सिक्योरिटी का सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा।
पैक की कीमत
इस प्लान वैलिडिटी की बात करें तो, कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, इस ऑफर पैक की कीमत 2545 रुपये है और इसे 2 जनवरी 2022 तक के लिए उपलब्ध किया गया है।
कहां से करें Recharge?
आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि जियो के इस रीचार्ज प्लान को रिलायंस जियो (Reliance J`io) कंपनी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट और माई जियो मोबाइल ऐप (My Jio App) पर अपडेट कर दिया है, जहां से आप रीचार्ज करा सकते हैं।