Jio Facilities with WiFi : अपने ग्राहकों को अधिकतम सुविधा देने के मामले में जियो का जवाब नहीं है। सस्ते में Unlimited Data और जबरदस्त Internet Speed वाला ब्रॉडबैंड प्लान ढूंढ रहे हैं तो Reliance JioFiber ये प्लान आपके लिए है।
Jio 400 रुपये से कम में JioFiber यानी कि एक Broadband Plan Offer करता है। Jio के इस WiFi को आप घर या ऑफिस में लगवा सकते हैं।
399 रुपये वाले Jio Broadband प्लान के साथ न सिर्फ यूजर्स को Unlimited डेटा का फायदा दिया जाता है बल्कि किसी भी Network पर अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग (लोकल और STD) का बेनिफिट भी दिया जाता है।
399 का Jio Broadband Plan
399 रुपये वाले Jio Broadband Plan के साथ कॉलिंग और डेटा तो Unlimited मिलेगा, लेकिन एक बात जो ध्यान देने वाली है वह यह है कि इस सस्ते प्लान में आप जितने यूजर्स WiFi का यूज करेंगे उन्हें समान ही Upload और Download स्पीड मिलेगी।
Reliance Jio Fiber के इस Affordable Plan में आपको 30Mbps स्पीड मिलेगी। साथ ही इस ब्रॉडबैंड प्लान के साथ 30 दिनों की Validity मिलेगी, एक बात जो यहां आपको पता होनी चाहिए।
Jio के इस प्लान की कीमत 399 रुपये है लेकिन इस प्लान की कीमत में टैक्स भी जुड़ेगा। अगर आप 399 रुपये वाले इस प्लान को खरीदते हैं तो आपको 18 फीसदी का टैक्स भी देना होगा मतलब आपको 470.82 रुपये खर्च करने पड़ेंगे।
प्लान में Free Voice Calling भी आपको मिलने वाली है
JioFiber का इंस्टॉलेशन चाहते हैं तो प्रीपेड प्लान के साथ, यूजर्स से इंस्टॉलेशन के वक्त 1500 रुपये लिए जाते हैं, जो इसके केबल और WiFi डिवाइस पर आने वाले खर्च की सिक्योरिटी के तौर पर जमा करने को कहा जाता है।
वहीं अगर आप राकेट की रफ़्तार वाली Internet Speed चाहते हैं तो जियो के 699 रुपये वाले Broadband Plan से रिचार्ज कर सकते हैं। इस प्लान में 100 Mbps Unlimited Data Offer किया जाता है। इस प्लान में Free Voice Calling भी आपको मिलने वाली है। यह सुविधा अन्य जगह नहीं मिल सकती है।