नई दिल्ली: टेलिकॉम कंपनियां मार्केट (Telecom Companies Market) में अपने-अपने प्लान (Own Plans) समय समय पर Update करती रहती हैं, इन्हें जरूरत के हिसाब से बदलना भी होता है।
वहीं कोई बड़ा इवेंट है तो भी कंपनियों को ग्राहकों (Customers) को आकर्षित करने के लिए कई बड़े कदम (Big Steps) उठाने पड़ रहे हैं। अब IPL 2023 के मद्देनजर Reliance Jio ने नया प्लान (New Plan) पेश किया है।
JIO ने इस प्लान के तहत ग्राहकों को सिर्फ 198 रुपये महीना के खर्च में फाइबर ब्रॉडबैंड इंटरनेट कनेक्शन (Fiber Broadband Internet Connection) देने की घोषणा की।
कंपनी ने बताया कि नया प्लान 30 मार्च से शुरू हो रहा है. कंपनी ने इस प्लान को Jio Fiber Backup Plan कहा है. इस प्लान में अनलिमिटेड इंटरनेट दिया जा रहा है।
नया कनेक्शन लेने के लिए 60008 60008 पर मिस्ड कॉल दी जा सकती
Jio की ओर दी गई जानकारी के अनुसार नया कनेक्शन (New Connection) लेने के लिए 60008 60008 पर मिस्ड कॉल (Missed Calls) दी जा सकती है जिसके बाद कंपनी की ओर संपर्क किया जाएगा।
इसके अलावा jio.com/fiber साइट पर जाकर भी बुकिंग (Booking) की जा सकती है. इसके साथ ही नजदीकी Jio आउटलेट पर जाकर कनेक्शन (Connection) का प्रोसेस किया जा सकता है ।
कनेक्शनधारक को फ्री लैंडलाइन कॉल्स की पेशकश भी की गई
कंपनी के अनुसार Jio Fibre बैकअप प्लान 198 रुपये महीने का है. Jio के इस प्लान की 3 विशेषताएं हैं. कनेक्शन धारक को अनलिमिटेड डेटा (Unlimited Data) 10 MBPS की स्पीड से दिया जाएगा।
इसके साथ ही यदि उपभोक्ता को 10 MBPS की स्पीड पसंद नहीं आ रही है तब वह Speed को 30 MBPS या 100 MBPS में बदल सकता है। इसके अलावा कनेक्शनधारक को फ्री लैंडलाइन कॉल्स (Free Landline Calls) की पेशकश भी की गई है।
इस प्लान को लेने के लिए 1,490 रुपये देने होंगे
इस प्लान को लेने के लिए 1,490 रुपये देने होंगे. 1490 रुपये में 990 रुपये 5 महीने की सर्विस शुल्क है, जबकि 500 रुपये इंस्टॉलेशन चार्ज (Installation Charge) है।
इसके साथ ही 10 MBPS स्पीड में कमी लगने पर 30 या 100 MBPS स्पीड में बदला जा सकता है लेकिन उसके लिए अतिरिक्त शुल्क देय होगा।
इस प्लान में 400 से ज्यादा लाइव TV चैनल्स देखने को मिलेंगे
इस प्लान में एक और जोरदार ऑफर (Strong Offer) है. 198 रुपये वाले जियो फाइबर बैकअप प्लान में यदि ग्राहक 100 रुपये अधिक देने को तैयार होता है यानि 298 रुपये महीना देने के लिए तैयार हो जाता है, तो Jio फ्री सेटटॉप बॉक्स (Free Set Top Box) भी लगा देगा।
इस प्लान में 400 से ज्यादा लाइव TV चैनल्स देखने को मिलेंगे और 6 OTT Apps के प्रोग्राम भी देखे जा सकेंगे।