Netflix for Free Jio : अक्सर खाली टाइम को पास करने के लिए लोग Movies का सहारा लेते हैं। लेकिन हर Movie हम TV पर बैठकर नहीं देख सकते।
इसलिए लोग अब OTT के कंटेंट देखना पसंद करते हैं। जिसमें हर कुछ हमारे हिसाब और Interest से होता है। दुविधा यहां आती है कि बहुत लोग OTT प्लेटफॉर्म्स का सब्सक्रिप्शन (Subscription) नहीं लेना चाहते।
यहां हमने उसके लिए भी एक बेहतरीन रास्ता निकाला है। बात करें Netflix की तो ग्राहक इसके लिए बिना अलग से खर्च किए इसके Subscription का फायदा पा सकते हैं।
कैसे मिलेगा फ्री में नेटफ्लिक्स
दरअसल JIO अपने ग्राहकों के लिए कुछ ऐसे प्लान Offer करते हैं जिसमें नेटफ्लिक्स और डिज़्नी प्लस हॉट्स्टार (Netflix and Disney Plus Hotstar) का सब्सक्रिप्शन बिना किसी अडिशनल चार्ज के मिल जाता है।
Jio का 1,499 रुपये वाला प्लान
जियो के इस प्लान में अनलिमिटेड डेटा और वॉयस कॉलिंग (Unlimited Data and Voice Calling) के अलावा मुफ्त नेटफ्लिक्स (बेसिक) सब्सक्रिप्शन भी मिलता है। प्लान की वैधता 84 दिनों की है।
इस प्लान में ग्राहकों को डेटा के तौर पर हर दिन 3GB Data + 40GB डेटा दिया जाता है। यानी कि 84 दिन की वैलिडिटी के हिसाब से इसमें कुल 292 GB डेटा मिल जाता है।
Jio का 1,099 रुपये वाला प्लान
Jio का यह प्लान अनलिमिटेड डेटा, वॉयस कॉलिंग और मुफ्त नेटफ्लिक्स सब्सक्रिप्शन (Plan Offers Unlimited Data, Voice Calling and a Free Netflix Subscription.) के अलावा 84 दिनों की वैधता प्रदान करता है।
इस प्लान में ग्राहकों को डेटा के तौर पर हर दिन 2GB डेटा दिया जाता है। यानी कि 84 दिन की वैलिडिटी के हिसाब से इसमें कुल 168GB डेटा मिल जाता है।
पोस्टपेड जियो 699 रुपये
Jio प्लान एक बिल साइकल के लिए Netflix Subscription के अलावा अनलिमिटेड डेटा और मुफ्त वॉयस कॉलिंग (Unlimited Data and Free Voice Calling) प्रदान करता है।
इसके साथ Amazon Prime भी मिलता है। इसमें 100GB का डेटा बेनिफिट मिलता है।
1499 रुपये वाला पोस्टपेड प्लान
Jio प्लान एक बिल साइकल के लिए नेटफ्लिक्स सब्सक्रिप्शन के साथ-साथ अमेज़न प्राइम (Amazon Prime) भी मिलता है।
इसमें अनलिमिटेड डेटा और मुफ्त वॉयस कॉलिंग (Unlimited Data And Free Voice Calling) दी जाती है। इसमें 300GB का डेटा बेनिफिट मिलता है।
Airtel का 1,199 वाला प्रीपेड प्लान
Airtel के इस प्लान में ग्राहकों को 150GB डेटा मिलता है। इसमें प्रति दिन 100 SMS का फायदा दिया जाता है।
इसके अलावा इस प्लान के सथ लोकल/STD रोमिंग कॉल अनलिमिटेड (Roaming Calls Unlimited) मिलती है। इसमें नेटफ्लिक्स, अमेज़न प्राइम और डिज़्नी+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन दिया जाता है।