Disney+Hotstar सब्सक्रिप्शन वाले Jio प्लान, 350 रुपये से भी कम में शानदार ऑफर

Central Desk
3 Min Read

Reliance Jio: हम आपको जियो के एक ऐसे प्लान के बारे में बता रहे हैं जिसकी कीमत 350 रुपये से भी कम है और इसमें Disney+ Hotstar का फ्री सब्सक्रिप्शन दिया जाता है।

अगर आप Disney+ Hotstar के मनोरंजन का आनंद उठाना चाहते हैं तो जियो के इस प्लान से रिचार्ज कर सकते हैं।

Disney+Hotstar सब्सक्रिप्शन वाले Jio प्लान, 350 रुपये से भी कम में शानदार ऑफर Jio plans with Disney+Hotstar subscription, great offer for less than Rs 350,If you want to enjoy the entertainment of Disney+ Hotstar, then you can recharge with this plan of Jio.

इसमें कई और फायदे भी मिलेंगे: Jio का सबसे सस्ता Disney+ Hotstar प्‍लान सबसे सस्ते Disney+ Hotstar प्‍लान की कीमत 328 रुपये है। इस प्लान में यूजर्स को रोजाना 1.5 GB data मिलता है। इसमें कई और फायदे भी मिलेंगे

Jio का सबसे सस्ता Disney+ Hotstar प्‍लान सबसे सस्ते Disney+ Hotstar प्‍लान की कीमत 328 रुपये है। इस प्लान में यूजर्स को रोजाना 1.5 जीबी डाटा मिलता है।

- Advertisement -
sikkim-ad

Disney+Hotstar सब्सक्रिप्शन वाले Jio प्लान, 350 रुपये से भी कम में शानदार ऑफर Jio plans with Disney+Hotstar subscription, great offer for less than Rs 350,If you want to enjoy the entertainment of Disney+ Hotstar, then you can recharge with this plan of Jio.

इतना ही नहीं, इस प्लान में आपको Unlimited voice calling और हर दिन 100 SMS की सुविधा भी दी जाती है। अन्य बेनिफिट की बात करें तो जियो आपको जियो टीवी, जियो सिनेमा और Jio Cloud का फ्री एक्सेस भी देता है।

साथ ही इस प्लान में 3 महीनों के लिए Disney+ Hotstar Mobile Subscription मिल रहा है, जो प्लान का सबसे बड़ा बेनिफिट है।

Jio का 783 प्लान

Disney+Hotstar सब्सक्रिप्शन वाले Jio प्लान, 350 रुपये से भी कम में शानदार ऑफर Jio plans with Disney+Hotstar subscription, great offer for less than Rs 350,If you want to enjoy the entertainment of Disney+ Hotstar, then you can recharge with this plan of Jio.

जियो के 783 रुपये वाले प्लान में 84 दिनों की वैधता ऑफर की जाती है। साथ ही इन प्लान में रोजाना 15 GB Data Offer दिया जाता है। इस तरह यूजर्स को कुल 126 जीबी डेटा मिलता है।

इसके अलावा Unlimited Voice Calling की सुविधा दी जाती है। साथ ही डेली 100 SMS की सुविधा दी जाती है।

JIO के इस प्लान में यूजर्स को तीन माह के लिए Disney+Hotstar मोबाइल सब्सक्रिप्शन दिया जाता है, जिसकी कीमत 149 रुपये है। साथ ही Jio TV, Jio Cinema का सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है।

Jio का 1199 प्लान

Disney+Hotstar सब्सक्रिप्शन वाले Jio प्लान, 350 रुपये से भी कम में शानदार ऑफर Jio plans with Disney+Hotstar subscription, great offer for less than Rs 350,If you want to enjoy the entertainment of Disney+ Hotstar, then you can recharge with this plan of Jio.

JIO के 1199 रुपये वाले प्लान में 84 दिनों की वैधता मिलती है। साथ ही डेली 3 जीबी डेटा ऑफर किया जाता है। इस तरह इस प्लान में कुल 252 जीबी डेटा मिलता है।

साथ ही यह Plan Unlimited Calling के साथ आता है। इसके अलावा इस प्लान में डेली 100 SMS दिए जाते हैं। यह प्लान Disney+Hotstar सब्सक्रिप्शन मिलता है। इसके अलावा Jio TV, Jio Cinema, का Subscription मिलता है।

तीन माह फ्री Disney+Hotstar सब्सक्रिप्शन

Disney+Hotstar सब्सक्रिप्शन वाले Jio प्लान, 350 रुपये से भी कम में शानदार ऑफर Jio plans with Disney+Hotstar subscription, great offer for less than Rs 350,If you want to enjoy the entertainment of Disney+ Hotstar, then you can recharge with this plan of Jio.

जियो के इस प्लान की वैधता 28 दिनों की है। इस प्लान में डेली 1.5 जीबी डेटा ऑफर किया जाता है। इस तरह इस प्लान में कुल 42 जीबी डेटा मिलता है। यह प्लान 333 रुपये में आता है।

इस प्लान में Unlimited Voice Callingके साथ डेली 100 SMS की सुविधा मिलती है। यह प्लान एक माह के लिए फ्री Disney+Hotstar Subscription के साथ आता है।

Share This Article