Jio यूजर्स की बल्ले-बल्ले, नए रिचार्ज प्लान में फ्री JioSaavn Pro सब्सक्रिप्शन…

जियो का नया ऑफर 28, 56 और 84 दिन की Validity वाले रिचार्ज प्लान के लिए उपलब्ध है। नए जियो प्लान की कीमत 269 रुपये प्रति माह से शुरू होती है

News Aroma Media
3 Min Read

Free JioSaavn Pro : Jio Users के लिए एक खुशखबरी है। दरअसल Jio ने अपने प्रीपेड ग्राहकों (Prepaid Customers) के लिए एक नए ऑफर का ऐलान किया है।

कंपनी ने 5 नए रिचार्ज प्लान पेश किए हैं जिनके साथ JioSaavn Pro का फ्री सब्सक्रिप्शन (Free Subscription) दिया जा रहा है।

बता दें कि JioSaavn Pro एक प्रीमियम म्यूजिक स्ट्रीमिंग सर्विस (Premium Music Streaming Service) है जिसमें एड-फ्री म्यूजिक (Ad-Free Music), अनलिमिटेड डाउनलोड, हाई-क्वॉलिटी ऑफलाइन म्यूजिक (High-Quality Offline Music) और जियोट्यून्स की सुविधा मिलती है।

जियो का नया ऑफर 28, 56 और 84 दिन की Validity वाले रिचार्ज प्लान के लिए उपलब्ध है। नए जियो प्लान की कीमत 269 रुपये प्रति माह से शुरू होती है।Jio यूजर्स की बल्ले-बल्ले, नए रिचार्ज प्लान में फ्री JioSaavn Pro सब्सक्रिप्शन… Jio users get free JioSaavn Pro subscription in the new recharge plan…

बंडल प्रीपेड प्लान लॉन्च

Reliance Jio ने म्यूजिक लवर्स (Music Lovers) के लिए ‘जियो सावन प्रो’ सब्सक्रिप्शन वाले बंडल प्रीपेड प्लान लॉन्च किए हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad

जियो के नए प्लान्स ग्राहकों की मोबाइल कनेक्टिविटी (Mobile Connectivity) के साथ म्यूजिक सब्सक्रिप्शन की जरुरतों को पूरा करेगा।

‘जियो सावन प्रो’ के सब्सक्रिप्शन के साथ ग्राहक को अनलिमिटेड JioTunes, अनलिमिटेड डाउनलोड और High Quality Audio मिलेगा और वो भी ब्रेक फ्री (Break Free) यानी बिना किसी एडवरटाइजमेंट (Ad Free) के। बताते चलें कि जियो सावन का सब्सक्रिप्शन 99 रु प्रतिमाह में मिलता है।Jio यूजर्स की बल्ले-बल्ले, नए रिचार्ज प्लान में फ्री JioSaavn Pro सब्सक्रिप्शन… Jio users get free JioSaavn Pro subscription in the new recharge plan…

269 रु से प्लान्स की शुरुआत

28 दिनों से 84 दिनों की वैद्यता वाले इन नए ‘JioSaavn Pro’ सब्सक्रिप्शन प्लान्स की शुरुआत 269 रु से होती है।

1.5 GB प्रतिदिन डेटा और 28 दिनों की वैद्यता वाला प्लान 269 रु में मिलेगा वहीं 56 दिनों की वैद्यता के साथ यही प्लान ग्राहक को 529 रु का पड़ेगा।

अगर ग्राहक समान प्लान में 84 दिनों की वैद्यता चाहता है तो उसे 739 रु चुकाने होंगे।

प्रतिदिन 2GB डेटा वाला ‘JioSaavn Pro’ सब्सक्रिप्शन प्लान 56 और 84 दिनों की वैद्यता के साथ आता है।

56 दिनों की वैद्यता वाले प्लान के लिए ग्राहक को 589 और 84 दिनों वाले के लिए 789 रु चुकाने होंगे।Jio यूजर्स की बल्ले-बल्ले, नए रिचार्ज प्लान में फ्री JioSaavn Pro सब्सक्रिप्शन… Jio users get free JioSaavn Pro subscription in the new recharge plan…

कौन उठा सकता है इस प्लान का फायदा

‘JioSaavn Pro’ सब्सक्रिप्शन प्लान का फायदा नए और पुराने दोनों तरह के प्रीपेड यूजर्स (Prepaid Users) उठा सकते हैं।

सक्रिय रिचार्ज प्लान वाले ग्राहक जियो-सावन पर स्विच कर सकेंगे। प्लान रिचार्ज के बाद यूजर्स को Jio-Saavn App डाउनलोड कर साइन इन करना होगा।

ग्राहक आसानी से ऐप सेटिंग (App Setting) में अपनी पसंदीदा संगीत भाषा को सेट कर सकते हैं और अपने सब्सक्रिप्शन (Subscription) विवरण को आसानी से एक्सेस कर सकते हैं।

Jio यूजर्स की बल्ले-बल्ले, नए रिचार्ज प्लान में फ्री JioSaavn Pro सब्सक्रिप्शन… Jio users get free JioSaavn Pro subscription in the new recharge plan…

‘JioSaavn Pro’ सब्सक्रिप्शन को कैसे एक्टिवेट और इस्तेमाल करें

– MyJio, Jio.com, TPA या जियो स्टोर से जियो-सावन बंडल प्लान रिचार्ज करें।
– JioSaavn ऐप को उसी Jio मोबाइल नंबर से डाउनलोड और साइन-इन करें जिस पर JioSaavn Pro बंडल्ड रिचार्ज किया गया है।
– JioSaavn pro का आनंद लें क्योंकि सब्सक्रिप्शन अपने आप सक्रिय हो जाता है।

Share This Article