Jio यूजर्स को इस Recharge प्लान में मिलेगा अब 180GB डेटा का बेनिफिट 

News Aroma Media
2 Min Read
Jio Best Plans:  Reliance Jio Company ने हाल ही में डेटा Benefits वाला Recharge प्लान पेश किया है। जो कम कीमत में कई बेनिफिट्स देते हैं।

आइए जानते हैं प्लांस के बारे में विस्तार से…

Jio Rs 750 Prepaid Plan

Jio का 750 रुपये वाला प्लान दो भागों में है। पहला 749 रुपये और दूसरा 1 रुपये का है। इस प्रीपेड प्लान में 749 रुपये में 90 दिनों की वैधता दी जाती है।
इसमें हर नेटवर्क के लिए मुफ्त अनलिमिटेड कॉलिंग, रोजाना 100 SMS और रोजाना 2GB डेटा की सुविधा दी जाती है। साथ ही प्लान में JioTV, JioSecurity, JioCinema, JioCloud जैसे ऐप्स का फ्री बेनेफिट मिलता है।
Jio

1 रुपये वाला डेटा वाउचर

जियो 1 रुपये वाला हिस्सा डेटा वाउचर का होता है। MyJio अकाउंट में 1 रुपये का ये डेटा वाउचर क्रेडिट होता है। इसमें यूजर्स को 90 दिनों की वैधता के साथ 100MB डेटा मिलता है। इस तरह से यूजर्स को कुल 180GB डेटा बेनिफिट होता है।
Jio

 फायदा

Reliance ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अपना ये खास ऑफर पेश किया था। 750 रुपये में शामिल 1 रुपये का वाउचर डेटा प्लान का लाभ आपको सिर्फ 31 अगस्त 2022 से पहले रिचार्ज करवाने पर मिल सकेगा। अगर आप 180GB डेटा बेनिफिट चाहते हैं तो इस ऑफर के लास्ट डेट होने से पहले रिचार्ज करवा सकते हैं।
Share This Article