JioBook Laptop : Reliance Jio का नाम सुनते ही Jio सिम की याद आती है। हम में से ज्यादातर लोग इसी Sim को उसे करते हैं। इतना ही नहीं ये भी याद आता है की Jio काफी किफायती होता है।
ऐसे में भारत में नया JioBook laptop लॉन्च करने जा रहे हैं। Amazon वेबसाइट पर एक टीजर सामने आया है, जिसमें खुलासा हुआ है कि कंपनी जल्द लैपटॉप लॉन्च करेगी।
Amazon में होगा लांच
Amazon ने अपने टीजर में लिखा है कि इस महीने के लास्ट तक आएगा All-New JioBook. इसके साथ ही कुछ स्पेसिफिकेशन और फीचर्स (Specifications and Features) की जानकारी सामने आई है. ऐसे में यह लैपटॉप 31 जुलाई को लॉन्च हो सकता है।
Amazon टीजर में JioBook Laptop का डिजाइन भी दिखाया है, जो काफी कुछ बीते साल अक्टूबर में लॉन्च किए गए लैपटॉप के जैसा है. कॉम्पैक्ट साइज में आने वाला यह लैपटॉप ब्लू कलर (Laptop Blue Color) में आता है. टीजर के मुताबिक, इस लैपटॉप को प्रोडक्टिविटी, एंटरटेनमेंट और प्ले के लिए डिजाइन किया है।
4G कनेक्टिविटी के साथ
Jio के लैपटॉप में यूजर्स को 4G कनेक्टिविटी देखने को मिलेगी. इसके साथ ही ऑक्टाकोर प्रोसेसर (Octacore Processor) का भी इस्तेमाल किया जाएगा
. कंपनी के मुताबिक, अपकमिंग लैपटॉप में HD Video को इस्तेमाल कर सकेंगे। इसमें अलग-अलग Software इस्तेमाल कर सकेंगे।
लैपटॉप के फीचर्स
अक्टूबर में लॉन्च हो चुके लैपटॉप में Qualcomm Snapdragon 665 प्रोसेसर, Adreno 610 GPU दिया है. इसका वजन 990 ग्राम हो सकता है. इसमें 2GB रैम और 32GB eMMC स्टोरेज देखने को मिलती है. इसमें 128 जीबी तक का एसडी कार्ड लगा सकते हैं. यह लैपटॉप JioOS पर काम करता है।
पहला लैपटॉप हो चुका है लांच
रिलायंस जियो बीते साल अक्टूबर में एक JioBook को लॉन्च कर चुका है. यह एक बजट लैपटॉप है, जिसे ब्राउजिंग और ऑनलाइन क्लासेस (Browsing and Online Classes) आदि में इस्तेमाल किया जा सकता है.
अक्टूबर में लॉन्च हो चुके है Laptop में 11.6 इंच का HD डिस्प्ले दिया है। इसमें फ्रंट पर 2megapixel का कैमरा है।