Jio Independence Day Offer: रिलायंस (Reliance) के Jio ने सभी ग्राहकों का दिल जीत लिया है। भारत में ज्यादातर लोग Jio के सिम का इस्तेमाल करते हैं।
ऐसे में Jio अपने ग्राहकों के लिए अच्छे अच्छे Offers लाए ये तो लाज़मी है। इस बार Jio ने Independence day offer के तहत नए प्लान की घोषणा कर दी है।
इस प्लान की कीमत 2,999 रुपये है। जियो के नए प्लान के साथ सालभर Data और Calling को लेकर चिंता करने की जरूरत नहीं रहेगी।
जियो का 2,999 रुपये वाला प्लान
इस प्लान में 999 रुपये से अधिक के Order पर 200 रुपये की छूट शामिल है। Ajio पर चुनिंदा उत्पादों के लिए 999 रुपये और Netmeds पर 999 रुपये के Order पर 20 प्रतिशत की छूट मिलेगी।
ग्राहक Jio के Myjio APP की मदद से रिचार्ज की अन्य जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और यहीं से रिचार्ज भी कर सकते हैं।
2,999 रुपये में और क्या मिलेगा
रिलायंस जियो द्वारा अपनी आधिकारिक Website पर साझा की गई जानकारी के अनुसार, 2,999 रुपये का Prepaid Tariff Plan 2।5 GB डाटा प्रतिदिन, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग (Unlimited Voice Calling) और 365 दिनों के लिए प्रति दिन 100 SMS के साथ आता है।
यानी प्लान के साथ आपको कुल 912।5 GB डाटा दिया जाएगा। डेली डाटा लिमिट खत्म होने के बाद ग्राहकों को 64kbps स्पीड वाला डाटा मिलेगा।
इस Independence Offer Prepaid Plan के साथ यूजर्स को अनलिमिटेड 5G डाटा के साथ Jio Cinema, Jio TV, Jio Cloud Free access भी मिलेगा। यानी प्लान के साथ आपको App Subscription के लिए पैसा खर्च नहीं करना पड़ेगा।
इसके अलावा, पात्र ग्राहकों को अन्य लाभ भी मिलेंगे जैसे स्विगी पर 249 रुपये की खरीदारी पर 100 रुपये की छूट और Yatra के माध्यम से बुक की गई Flight Ticket पर 1,500 रुपये तक की छूट मिलेगी। प्लान के साथ Yatra से डोमेस्टिक होटल बुकिंग (Domestic Hotel Booking) पर 4000 रुपये की छूट भी मिलेगी।