नई दिल्ली: Reliance Jio ने Jio Phone यूजर्स के लिए एक नया प्रीपेड रिचार्ज प्लान पेश किया हैए जिसकी कीमत केवल 75 रुपए है।
फिलहालए भारत की दिग्गज टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो द्वारा पेश किया जाने वाला यह सबसे सस्ता प्लान है।
रिलायंस जियो ने हाल ही में JioPhone नेक्स्ट के लॉन्च होने से पहले 39 रुपये और 69 रुपये के रिचार्ज प्लान बंद कर दिए थे। हालांकि अब JioPhone के लॉन्चिंग की तारीख भी दिवाली यानी 4 नवंबर तक बढ़ा दी गई है।
प्लान में मिलेंगे ये फायदे
75 रुपये के इस प्लान में 28 दिनों की वैलिडिटी होगी। इसके ज़रिए यूजर्स रोजाना 50 मुफ्त SMS का लाभ उठा सकेंगे। इसके अलावा, जियो फोन यूजर्स JioTV, JioCinema, JioNews, JioSecurity, और JioCloud जैसे Jio ऐप्स को भी एक्सेस कर पाएंगे।
नए रिचार्ज प्लान में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉल की सुविधा है और इसमें 200MB बूस्टर के साथ हर महीने 3GB 4G डेटा भी मिलेगा।
39 रुपये और 69 रुपये के रिचार्ज प्लान के बंद होने के बाद 75 रुपये का यह नया रिचार्ज प्लान वेबसाइट और MyJio ऐप पर उपलब्ध सबसे सस्ता प्लान है।
जियोफोन नेक्स्ट दिवाली तक होगा लॉन्च
रिलायंस जियो ने हाल ही में जियोफोन नेक्स्ट के लॉन्च में देरी को लेकर घोषणा की थी। रिलायंस जियो ने कहा है कि अब इसे दिवाली के मौके पर या उसके पहले बाजार में उतार दिया जाएगा।
जानकारी के मुताबिक JioPhone के लॉन्चिंग में हो रही इस देरी का कारण वैश्विक तौर पर चिप की किल्लत है। जून में, Reliance Jio ने घोषणा की थी कि वह Google के साथ मिलकर एक अल्ट्रा-किफायती एंड्रॉयड स्मार्टफोन लाने जा रहा है।
जानकारी के अनुसार इस स्मार्टफोन में एंड्रॉयड और गूगल प्ले स्टोर जैसे फीचर हैं। इस फोन की कीमत 3,499 रुपये के आसपास हो सकती है।