JIPMAT 2022: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने जिपमैट परीक्षा केंद्रों की अग्रिम सूचना जारी किया है। इसे एनटीए जिपमैट की ऑफिशियल वेबसाइट – jipmat.nta.ac.in पर जारी किया गया है। इस साल जिपमैट (JIPMAT) का आयोजन 03 जुलाई, 2022 को होने वाला है।
Admit Card
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने बताया कि उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि यह सिर्फ एग्जाम सिटी इंफोर्मेशन स्लिप है। इसे एडमिट कार्ड नहीं मानना चाहिए। इस स्लिप के आधार पर किसी भी उम्मीदवार को परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
एनटीए द्वारा जिपमैट (JIPMAT) 2022 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जल्द ही ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे। एग्जाम सिटी एडवांस इंफोर्मेशन स्लिप डाउनलोड करने के बाद उम्मीदवार उसका अच्छे से आकलन कर लें। किसी भी तरह की कमी होने पर उम्मीदवार एनटीए हेल्प डेस्क से 011 40759000/011 69227700 पर संपर्क कर सकते हैं या एनटीए को jipmat@nta.ac.in पर लिख सकते हैं।
डाउनलोड करें
स्टेप 1: सबसे पहले JIPMAT की ऑफिशियल वेबसाइट – jipmat.nta.ac.in पर क्लिक करें।
स्टेप 2: यहां होम पेज पर, ‘JIPMAT – 2022 सिटी अलॉटमेंट इंफोर्मेशन स्लिप’ पढ़ने वाले लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3: इसके बाद वहां एक नई विंडो या टैब खुल जाएगी।
स्टेप 4: उम्मीदवार आवेदन संख्या और पासवर्ड, या आवेदन संख्या और जन्म तिथि के माध्यम से लॉग इन करें।
स्टेप 5: जरूरी क्रेडेंशियल दर्ज करके लॉग इन करने पर सिटी अलॉटमेंट इंटीमेशन स्लिप दिखाई देगी।
स्टेप 6: उम्मीदवार इसे डाउनलोड करें और आगे की जरूरत के लिए प्रिंट आउट लेकर रखें।