जीजा-साले के बीच हुए मारपीट में जीजा बुरी तरह घायल, पुलिस ने साला को किया गिरफ्तार

Central Desk
1 Min Read

Garhwa Mutual Dispute : गढ़वा जिले के भवनाथपुर थाना क्षेत्र के झगराखांड़ (Jhagraakhand) के जिरहुला टोला (Jirahula Tola) में सोमवार की रात जीजा-साले के बीच हुए आपसी विवाद में साले ने अपने ही जीजा जीतन मेहता को पीट कर घायल कर दिया।

जिसके बाद उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (Community Health Center) में भर्ती कराया गया। वही मामले की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और मेराल थाना क्षेत्र के बंका गांव निवासी आरोपी साला रवि शंकर मेहता को गिरफ्तार कर लिया गया।

मामले में घायल जीतन ने बताया कि व रात में घर पर खाना खा रहा था।

उसी दौरान उसका साला और उसके छोटे भाई की पत्नी सुगवंति देवी ने लाठी और टांगी से प्रहार कर उसे घायल कर दिया। उसने बताया कि उसके साले ने पत्नी के प्रसव में दस हजार रुपये कर्ज दिया था। इसी बात को लेकर विवाद शुरू हुआ था।

Share This Article