पटना: बिहार में राज्यसभा चुनाव (Rajya Sabha elections) के बाद विधान परिषद चुनाव के लिए सभी राजनीति दलों में तैयारियां तेज हो गयी है।
एनडीए में भाजपा और जदयू के बीच सीट को लेकर अभी स्पष्ट निर्णय हो भी नहीं पाया कि हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) एनडीए में एक सीट का दावा ठोक दिया है।
जानकारी के अनुसार विधान परिषद की एक सीट को लेकर जीतन राम मांझी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और जदयू के वरिष्ठ नेता और बिहार सरकार के मंत्री विजय कुमार चौधरी (Vijay Kumar Choudhary) से भी हुई है।
भाजपा और जदयू की मुश्किलों को बढ़ा दिया
मांझी ने स्पष्ट तौर पर कहा है कि वह जदयू के साथ ही एनडीए गठबंधन में शामिल हुए थे। इसलिए जेडीयू की जिम्मेदारी बनती है कि विधान परिषद की एक सीटों स्थानीय मोर्चा को दिलवाए।
उल्लेखनीय है कि बिहार विधान परिषद की सात सीटों पर चुनाव होने हैं। इनमें से तीन सीटें राजद और वाम एलायंस के पास जानी हैं।
चार सीटों पर एनडीए के उम्मीदवारों को सदन में चुनकर जाना है। एनडीए के चार में से तीन सीटों पर भाजपा पहले ही तीन सीटों पर उम्मीदवारी करने का ऐलान कर चुकी है।
ऐसे में जीतन राम मांझी का एक सीट के लिए दावा करना भाजपा और जदयू (BJP and JDU) की मुश्किलों को बढ़ा दिया है।