Youth dies after falling in Dobha: रविवार को धुरकी थाना क्षेत्र के मिरचैया गांव में डोभा में गिरने से एक युवक की मौत (Death) हो गई। मृतक की पहचान मिरचैया निवासी गिरजा कोरवा के पुत्र मुकलेश कोरवा के रूप में की गई है।
शोर सुनकर गांव के लोग घटनास्थल पर पहुंचे
मिली जानकारी के अनुसार, मुकलेश शौच के लिए डोभा की ओर गया था, जहां वह डोभा में गिर गया। जब उसकी पत्नी ने उसे गिरते देखा, तो वह शोर मचाने लगी। शोर सुनकर गांव के लोग घटनास्थल पर पहुंचे, लेकिन तब तक युवक की मौत हो चुकी थी।
घटना की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी। थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार (Upendra Kumar) घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
बताया जा रहा है कि मृतक अपने परिवार का एकमात्र कमाने वाला सदस्य था। घटना की सूचना मिलते ही झामुमो प्रखंड अध्यक्ष धीरेंद्र कुमार यादव, मोहन भुइयां, गणेश कोरवा, लालमुनि राम, अनिल कोरवा और राजेंद्र राम समेत कई अन्य लोग मौके पर पहुंचे और परिवार के सदस्यों को सांत्वना दी।