युवक ने पुलिस पर पर लगाया 84,000 रुपये छिनतई का आरोप, गाली-गलौज की और…

News Update
1 Min Read

Youth accuses police of snatching Rs 84,000: जामताड़ा में एक युवक ने पुलिस पर छिनतई (Snatching) का गंभीर आरोप लगाया है।

युवक Abdul Latif ने पुलिस अधीक्षक को दिए आवेदन में दावा किया कि गश्ती पुलिस ने उससे 84,000 रुपये छीन लिए।

युवक ने बताया कि वह 16 अक्टूबर 2024 को अपने बहनोई के साथ बड़ी मां के इलाज के लिए पैसे लेकर लौट रहा था, जब सुबह करीब 5:00 बजे मुरलीपहाड़ी मोड़ पर पुलिस पीसीआर ने उसे और उसके दोस्त महताब अंसारी को रोका।

पुलिस ने मानसिक रूप से किया प्रताड़ित

युवक ने आरोप लगाया कि पुलिस ने पूछताछ के दौरान उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित किया, गाली-गलौज की और 84,000 रुपये छीन लिए।

साथ ही, उन्हें धमकी दी गई कि अगर इस घटना के बारे में किसी को बताया गया, तो उन्हें झूठे केस में फंसाकर जेल भेज दिया जाएगा। अब्दुल लतीफ (Abdul Latif) ने पुलिस अधीक्षक से मामले की जांच करने और दोषी पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article