पलामू से JJMP का सदस्य गिरफ्तार

News Aroma Media
1 Min Read

मेदिनीनगर: चैनपुर व रामगढ़ थाना पुलिस ने (Chainpur and Ramgarh police station) शुक्रवार को गुप्त सूचना के आधार पर संयुक्त कार्रवाई करते हुए JJMP के सक्रिय सदस्य दिलीप उरांव (24) को उसके घर से गिरफ्तार किया है।

वह उदयपुर उराव टोला थाना रमकडा जिला गढ़वा, वर्तमान में ग्राम लमटी थाना रामगढ़ जिला का (Ramghar District) रहने वाला है।

केचकी पुल के पास आकर फायरिंग किया था

उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार JJMP सदस्य 10 सितंबर की शाम को JJMP के सबजोनल कमाण्डर (Sbzonal Commander )सूरज सिंह उर्फ सोनू व मनोहर अपने दस्ता के अन्य सदस्यों के साथ केचकी पुल के पास आकर फायरिंग किया था।

मौके पर ग्रामीणों ने दिलेरी का परिचय देते हुए दो उग्रवादियों को पकड़ लिया था। दिलीप उस घटना में भागने में सफल रहा था।

छापेमारी दल में शामिल पुलिस पदाधिकारी (Police Officer) व पुलिस कर्मियों में पुनि सह थाना प्रभारी, उदय कुमार गुप्ता, पुअनि प्रभात रंजन राय, थाना प्रभारी, रामगढ़ थाना पुअनि बिट्टु कुमार साहा, चैनपुर थाना एवं चैनपुर थाना रिजर्व गार्ड शामिल थे।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article