Jharkhand Gov. surrender policy : शुक्रवार को प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन JJMP के जोनल कमांडर (JJMP Zonal Commander) मनोहर परहिया के लातेहार पुलिस के सामने सरेंडर करने की सूचना आ रही है।
वह लातेहार का रहनेवाला है। बताया जा रहा है कि लातेहार पुलिस स्पेशल ब्रांच (Latehar Police Special Branch) के अधिकारियों के माध्यम से उसके खिलाफ दर्ज केस के बारे में जानकारी जुटा रही है।
लातेहार पुलिस ने अभी मनोहर परहिया के सरेंडर करने की घोषणा आधिकारिक रूप से नहीं की है।
आत्मसमर्पण नीति का असर
ऐसा बताया जा रहा है कि झारखंड के नक्सली हेमंत सरकार की आत्म समर्पण नीति से प्रभावित होकर सरेंडर कर रहे हैं। सरकार उन्हें बेहतर जिंदगी जीने का एक मौका दे रही है।
हेमंत सरकार की आत्मसमर्पण नीति (Surrender Policy) से लगातार प्रभावित हो रहे हैं। सरकार की इस नीति का उद्देश्य माओवादियों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ना है। राज्य सरकार की पुनर्वास नीति के तहत आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों को कई लाभ दिए जाते हैं।