नई दिल्ली: वाणिज्यिक बंदरगाह परिचालक JSW Infrastructure लिमिटेड (JSW Infrastructure Limited) का चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में मुनाफा 85 प्रतिशत बढ़कर 255.87 करोड़ रुपएहो गया।
कंपनी ने पिछले साल समान तिमाही में 138.29 करोड़ रुपए का मुनाफा कमाया था। JSW इंफ्रास्ट्रक्चर ने कहा कि जुलाई-सितंबर अवधि के दौरान उसकी आय बढ़कर 895.48 करोड़ रुपए हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 696.51 करोड़ रुपएथी। समूह मुख्य रूप से बंदरगाह सेवाओं (Port Service) के क्षेत्र में कार्यरत है।