डुमरी से जीते पर बेरमो में हारे JLKM प्रत्याशी जयराम महतो, कांग्रेस प्रत्याशी अनूप सिंह हुए विजयी

News Update
1 Min Read

Anoop Singh won From Bermo: मिली जानकारी के अनुसार बेरमो से कांग्रेस प्रत्याशी अनूप सिंह (Anoop Singh) ने भारी मतों से अपनी जीत दर्ज कर ली है।

अनूप ने लगभग 29,097 मतों से JLKM प्रत्याशी जयराम महतो को हराकर जीत दर्ज की है। वहीं BJP के रविंद्र पांडे तीसरे स्थान पर रहे।

बताते चलें JLKM प्रत्याशी जयराम महतो (Jairam Mahato) ने डुमरी विधानसभा सीट से JMM प्रत्याशी Baby Devi को हराकर जीत हासिल कर ली है। हालांकि अभी आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं हुई है।

Share This Article