Lok Sabha Election 2024: JMM प्रत्याशी नलिन सोरेन (Nalin Soren) ने शुक्रवार को दुमका लोकसभा सीट से नामांकन पत्र दाखिल किया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे को उन्होंने नामांकन पत्र सौंपा।
राजमहल लोकसभा सीट से JMM प्रत्याशी विजय हांसदा ने भी पर्चा दाखिल किया।
नलिन सोरेन के नामांकन के समय स्थानीय विधायक सह राज्य सरकार के पथ निर्माण मंत्री बसंत सोरेन और मंत्री बादल पत्रलेख मौजूद थे। नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद नलिन सोरेन ने कहा कि उनकी जीत निश्चित है। जनता उनके साथ है और एक बार JMM को ही चुनेगी।
नलिन सोरेन JMM के वरिष्ठ नेता हैं। वो शिकारीपाड़ा से सात बार के विधायक हैं। पार्टी ने इस बार उन पर भरोसा जताया है। पिछली बार JMM की तरफ से इस सीट पर दिशोम गुरू Shibu Soren ने चुनाव लड़ा था। उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।