गोमिया से JMM प्रत्याशी योगेन्द्र प्रसाद भारी मतों से विजयी

News Update
0 Min Read

Yogendra Prasad won with Huge Votes: झारखंड विधानसभा चुनाव की मतगणना प्रक्रिया (Counting Process) जारी है। अब धीरे-धीरे कई सीटों पर परिणाम आने भी शुरू हो गए हैं।

मिली जानकारी के अनुसार गोमिया से झामुमो प्रत्याशी योगेन्द्र प्रसाद (Yogendra Prasad) ने भारी मतों से जीत हासिल कर ली है। उन्होंने लगभग 93,766 मतों से जीत हासिल की है। वहीं दूसरे नंबर पर JLKM की पूजा महतो रही।

Share This Article