JMM Complaint against Facebook Page : फेसबुक पेज ‘झारखंड चौपाल’ (Jharkhand Chaupal) के खिलाफ JMM ने थाना में शिकायत की है।
JMM ने पुलिस से मांग की है कि इस फेसबुक पेज के ID को तुरंत ब्लॉक (Block) किया जाये और इसका संचालन करनेवाले के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाये।
यह शिकायत धनबाद (Dhanbad) के साइबर थाना में की गयी है और शिकायत करनेवाले हैं JMM की महानगर समिति के अध्यक्ष मंटू कुमार चौहान।
क्या है मामला?
आरोप है कि फेसबुक पेज ‘झारखंड चौपाल’ पर पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren)और मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन (CM Champai Soren) की आपत्तिजनक Photo पोस्ट की गयी है।
शिकायतकर्ता मंटू कुमार चौहान ने साइबर थाना को दिये अपनी लिखित शिकायत में कहा है कि लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) के लिए आदर्श आचार संहिता लागू है।
ऐसे में 31 मार्च 2024 को Facebook ID ‘झारखंड चौपाल’ से हेमंत सोरेन की आपत्तिजनक तस्वीर पोस्ट की गयी है।
ऐसा हेमंत सोरेन की छवि को बदनाम करने की नीयत से किया गया है। इससे JMM के कार्यकर्ताओं को ठेस पहुंची है। सार्वजनिक तौर पर हेमंत सोरेन की छवि को धूमिल किया गया है।