JMM Has Now Suspended MLA JP Verma From The Party: शनिवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) ने गांडेय के पूर्व विधायक जेपी वर्मा को पार्टी से Suspend कर दिया है। बसंत लौंगा और चमरा लिंडा पर कार्रवाई करने के बाद यह तीसरा एक्शन है।
जेपी वर्मा (JP Verma) ने टिकट नहीं मिलने पर कोडरमा से पर्चा दाखिल किया है। कोडरमा सीट से ‘इंडिया’ गठबंधन के प्रत्याशी विधायक विनोद सिंह चुनावी मैदान में हैं।
शिबू सोरेन के निर्देश पर हुई कार्रवाई
झामुमो ने जेपी वर्मा के पर की गई कार्रवाई को लेकर अधिसूचना जारी कर दी है। इसमें उन पर कोडरमा लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल कर गठबंधन धर्म के विपरीत काम करने की बात कही गई है। ये कार्रवाई पार्टी अध्यक्ष Shibu Soren के निर्देशानुसार हुई है।
उन्हें पार्टी के सभी पदों से भी मुक्त कर दिया है। बता दें कि जय प्रकाश वर्मा ने साल 2022 में अपने तमाम कार्यकर्ताओं के साथ पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की उपस्थिति में JMM की सदस्यता ली थी। इससे पहले वह BJP के टिकट पर गांडेय से विधायक बने थे।