रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) की खतियानी जोहार यात्रा (Khatiani Johar Tour) की तैयारी को लेकर मंगलवार को हरमू स्थित पार्टी के केंद्रीय कार्यालय कैंप (Central Office Camp) में बैठक हुई।
बैठक में पश्चिम सिंहभूम (West Singhbhum) और सिमडेगा (Simdega) जिला समिति के लोग मौजूद थे। पार्टी के वरिष्ठ नेता विनोद कुमार पांडेय के अध्यक्षता में हुई बैठक में पश्चिम सिंहभूम और सिमडेगा जिला के जिला समिति के पदाधिकारियों, केंद्रीय समिति के सदस्यों ने अपनी बात रखी । साथ ही खतियानी जोहार यात्रा के सफलता के लिए विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की।
बैठक के बाद पांडेय ने बताया कि झारखंड के आम जन-मानस का झारखंड के युवा CM हेमन्त सोरेन के प्रति लगाव और अभूतपूर्व उत्साह के कारण खतियानी जोहार यात्रा का प्रथम चरण ऐतिहासिक रूप से सफल रहा।
31 जनवरी को पूर्वी सिंहभूम जिला में कार्यक्रम आयोजित
उन्होंने कहा कि खतियानी जोहार यात्रा के द्वितीय चरण में 17 जनवरी को कोडरमा, 18 जनवरी को गिरिडीह, 23 जनवरी को सिमडेगा, 24 जनवरी को पश्चिम सिंहभूम, 31 जनवरी को सरायकेला-खरसावां और 31 जनवरी को पूर्वी सिंहभूम (East Singhbhum) जिला में कार्यक्रम आयोजित है।
बैठक में मुख्य रूप से मंत्री जोबा माझी, MLA दीपक बिरुवा, निरल पूर्ति, दशरथ गागराई, विधायक सह पश्चिम सिंहभूम जिलाध्यक्ष सुखराम उरांव, सचिव सोनाराम देवगम, सिमडेगा जिला अध्यक्ष अनिल कंडुलना, सचिव सफीकुल इस्लाम खान उपस्थित थे।