गुमला: सत्तारूढ़ झामुमो पार्टी के बिशुनपुर प्रखंड सचिव सह विधानसभा प्रभारी विजय उरांव को पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है।
उस पर क्षेत्र की ही एक युवती ने शादी का झांसा देकर दो साल शारीरिक शोषण करने और 5 लाख रुपए ठगी करने का आरोप लगाया है। पुलिस के अनुसार, युवती दुबई में काम करती थी।
शादीशुदा होने को बावजूद खुद को बताया कुंवारा
विजय उरांव की सोशल मीडिया के माध्यम से उससे दोस्ती हुई थी। विजय उरांव ने खुद को सीआईडी इंस्पेक्टर बताते हुए शादीशुदा होने के बावजूद कुंवारा बताकर शादी करने का झांसा दिया था।
युवती के झांसे में आने पर उसके साथ संबंध भी बनाए। इस बीच युवती से रांची में घर बनाने के नाम पर 5 लाख रुपए की ठगी कर ली। बाद में युवती ने विजय उरांव पर जब शादी करने के लिए दबाव बनाया तो उसने शादी से साफ इनकार कर दिया।
इसके बाद युवती ने थाने में शिकायत की।
क्या कहता है आरोपी
झामुमो के प्रखंड सचिव विजय उरांव के ऊपर शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने के आरोप में पुलिस ने विजय उरांव को गिरफ्तार कर लिया। जेल जाने से पूर्व विजय उरांव ने कहा कि मैं निर्दोष हूं। मुझे जबरदस्ती राजनीतिक षड्यंत्र के तहत फंसाया जा रहा है।