JMM MLA Lobin Hembram on Nomination: बोरियों से JMM विधायक लोबिन हेंब्रम (Lobin Hembram) सात मई को राजमहल लोकसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में Nomination करेंगे।
उन्होंने नामांकन तिथि की घोषणा करते हुए कहा मैं राजमहल लोकसभा (Rajmahal Lok Sabha) क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लडूंगा। जनता मुझे विकल्प के रूप में मान रही है। में किसी प्रकार की ठेकेदारी नहीं करता हूं। मैं सिर्फ ईमानदार सेवक हूं।
पार्टी के अस्तित्व को बचाना मकसद
उन्होंने कहा कि JMM के अस्तित्व को बचाना मुख्ह मकसद है। इसलिए चुनाव लड़ रहा हूं।
उन्होंने कहा कि गठबंधन के मुख्य साथी कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा पहले ही लिखित शिकायत की जा चुकी है। उल्लेखनीय है कि लोबिन को चुनाव लड़ने से रोकने के लिए JMM ने मनाने का प्रयास किया, पर वह नहीं माने।