चंपई सोरेन के पक्ष में वोट करेंगे JMM के नाराज विधायक लोबिन हेंब्रम, कहा…

उन्होंने स्पष्ट किया कि वह फ्लोर टेस्ट के दौरान चंपई सोरेन के पक्ष में वोट करेंगे।

News Aroma Media
1 Min Read

Lohiya Hembrom, JMM: साहिबगंज से रांची पहुंचने के बाद झारखंड मुक्ति मोर्चा(JMM) के नाराज विधायक लोबिन हेंब्रम की नाराजगी धीरे-धीरे दूर हो गई है। उन्होंने स्पष्ट किया कि वह फ्लोर टेस्ट के दौरान चंपई सोरेन के पक्ष में वोट करेंगे।

अभी ही सब कुछ बता दें क्या

लोबिन ने कहा कि आज के हालात को देखकर उन्हें तकलीफ होती है। यह पूछने पर कि अब आप असंतुष्ट नहीं हैं, इस पर वह थोड़ा उखड़ते हुए बोले कि छोड़िए। क्या आप मंत्री बनेंगे, इस पर कहा कि हमको मंत्री बनना ही नहीं। ई सब बात अभी नहीं है। अभी ही सब कुछ बता दें क्या।

Share This Article