रांची: गुरुवार को मानसून सत्र (Monsoon Session) के पांचवे दिन झारखंड मुक्ति मोर्चा के विधायक लोबिन हेंब्रम (Lobin Hembrum) पेशा कानून लागू करने की मांग को लेकर विधानसभा के बाहर धरने पर बैठ गए।
लोबिन ने 24 दिसंबर 1996 के पेसा एक्ट को मूल रूप में लागू करने, धारा 3, 4 और 5 के तहत राज्यों को संवैधानिक अधिकार देने और 26 जुलाई को प्रकाशित गजट अधिसूचना को कैंसिल करने की मांग की।