वक्फ संशोधन बिल पर जेएमएम का विरोध, केंद्र सरकार को दी आंदोलन की चेतावनी

भट्टाचार्य ने कहा कि केंद्र सरकार संविधान की मूल भावना से छेड़छाड़ कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार संवैधानिक संस्थानों को कमजोर कर रही है और न्यायिक प्रक्रिया को बाधित करने की कोशिश कर रही है।

Smriti Mishra
2 Min Read

JMM opposes Wakf Amendment Bill:झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) ने वक्फ संशोधन बिल को लेकर केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला है। पार्टी के प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने इस बिल को असंवैधानिक बताते हुए आरोप लगाया कि केंद्र सरकार की मंशा वक्फ बोर्ड की संपत्तियों पर कब्जा करने की है। जेएमएम ने चेतावनी दी है कि अगर सरकार ने यह बिल वापस नहीं लिया तो इसके खिलाफ बड़ा आंदोलन किया जाएगा।

केंद्र सरकार पर उन्माद फैलाने का आरोप

जेएमएम प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि केंद्र सरकार ने चैत्र नवरात्र के समय को धार्मिक उन्माद फैलाने के लिए चुना है। उन्होंने आरोप लगाया कि यह बिल सिर्फ वक्फ संपत्तियों को हड़पने का एक षड्यंत्र है और इसे किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जाएगा।

जेएमएम ने दी आंदोलन की चेतावनी

जेएमएम ने साफ किया कि अगर केंद्र सरकार इस बिल को वापस नहीं लेती है, तो पार्टी इसके खिलाफ बड़ा आंदोलन करेगी। भट्टाचार्य ने कहा कि यह बिल झारखंड के हित में नहीं है और पार्टी इसे संसद से लेकर सड़कों तक विरोध करेगी।

संवैधानिक मूल्यों को बिगाड़ने का आरोप

भट्टाचार्य ने कहा कि केंद्र सरकार संविधान की मूल भावना से छेड़छाड़ कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार संवैधानिक संस्थानों को कमजोर कर रही है और न्यायिक प्रक्रिया को बाधित करने की कोशिश कर रही है। जेएमएम प्रवक्ता ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार की नजर झारखंड की वक्फ संपत्तियों पर है। उन्होंने कहा कि पार्टी एक इंच भी जमीन केंद्र को नहीं देने देगी।

Share This Article