रांची : झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के वरिष्ठ नेता सुप्रियो भट्टाचार्य (Supriyo Bhattacharya) ने कहा कि मणिपुर (Manipur) की सरकार को केंद्र सरकार हटाए और वहां राष्ट्रपति शासन लागू करे।
साथ ही वहां कानून व्यवस्था की स्थापना करे। भट्टाचार्य गुरुवार को पार्टी कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस (Press Conference) में बोल रहे थे।
मणिपुर में पूरी तरह से शांति
उन्होंने कहा कि देश के गृह मंत्री 29 जून को मणिपुर गये और 31 जून को लौटने के बाद कहा कि मणिपुर में पूरी तरह से शांति हो गयी है।
मणिपुर में अब कोई हिंसा नहीं है। उनके लौटने के एक सप्ताह में 85 कुकी गांव फूंक दिये गये।
मणिपुर की जातीय हिंसा में कुकी जनजाति पर लगातार हमले हो रहे हैं। उनकी हत्याएं की जा रही है। उनके घर जलाए जा रहे है। क्योंकि, वह वहां के आदिवासी हैं।
जांच में हो जायेगा दूध का दूध पानी का पानी
उन्होंने कहा कि वहां की BJP सरकार ने राज्य को आग के हवाले कर दिया।
यह साफ दर्शाता है कि भले आप आदिवासी राष्ट्रपति बना लें लेकिन इस देश से आदिवासियों के पहचान को मिटाने के लिए भाजपा किस प्रकार कृतसंकल्पित है।
BJP कड़ा शासन व्यवस्था और अनुशासन की व्यवस्था की बात करती है लेकिन उसके शासन वाले राज्य में कानून व्यवस्था की स्थितियां क्या है यह किसी से छिपी नहीं है।
साथ ही कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर आदिवासी, दलित, मूलवासी, अल्पसंख्यकों को ध्यान में रखकर केंद्र में नीतियां बनानी पड़ेगी।
बांग्लादेशी घुसपैठ पर सुप्रियो ने कहा कि विधानसभा में लगातार यह मामला प्रोपेगेंडा के तहत उठाया जा रहा था।
मामले को लेकर आदेश दिये गये है। जांच में दूध का दूध पानी का पानी हो जायेगा।