JMM ने तोरपा में की सदस्यता अभियान की शुरुआत

उन्होंने कहा कि युवा नेता सुदीप गुड़िया तोरपा विधानसभा क्षेत्र के सबसे सुलभ नेता हैं और हर दुःख-सुख के साथी हैं

News Aroma Media
1 Min Read

खूंटी: JMM तोरपा प्रखंण्ड (Torpa Block) कमेटी ने गुरुवार को अपने सदस्यता अभियान की शुरुआत सुंदारी बगीचे में बैठक से की गई।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पार्टी के जिलाध्यक्ष जुबैर अहमद मौजूद थे। मौके पर BJP के सुनील साहू सहित कई कार्यकर्ताओं ने JMM की सदस्यता ग्रहण की।

जिलाध्यक्ष जुबैर अहमद ने कहा कि झामुमो माटी की पार्टी है और दिशुम गुरु शिबू सोरन (Shibu Soran) के संघर्षों से बनी पार्टी है। यहां किसी के तरह का भेदभाव नहीं किया जाता है।

सभी वर्गों को साथ लेकर चलता है JMM

JMM सभी वर्गों को साथ लेकर चलता है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) का कार्यकाल स्वर्णीम रहा है।

आदिवासी और मूलवासियों के हक अधिकार के लिए हमेशा लड़ने वाली पार्टी झामुमो ही रही है और आगे भी रहेगी।

- Advertisement -
sikkim-ad

हेमंत तोपनो ने कहा कि झामुमो से जुड़कर हम पार्टी और हेमंत सोरेन को मजबूत करेंगे।

उन्होंने कहा कि युवा नेता सुदीप गुड़िया तोरपा विधानसभा क्षेत्र के सबसे सुलभ नेता हैं और हर दुःख-सुख के साथी हैं।

सुदीप गुड़िया ने कहा कि झामुमो जल, जंगल और जमीन की बात ही नहीं करती है, इस पर काम भी करती है।

Share This Article