JMM wrote a letter to the Election Commission: झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM)के महासचिव सह प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य (Supriyo Bhattacharya) ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर झारखंड में विधानसभा चुनाव दिसंबर में करने की मांग की है।
पत्र में कहा गया है कि पांचवां विधानसभा के लिए 23 दिसंबर 2019 को सम्पन्न हुआ और 29 दिसम्बर 2019 को वर्त्तमान सरकार का गठन किया गया था।
इस लिहाज से चुनाव संचालन दिसंबर के प्रथम सप्ताह में सम्पन्न हो तो वर्त्तमान राज्य सरकार को अपना कार्यकाल पूर्ण करने का अवसर प्राप्त होगा।
पार्टी ने इन प्रमुख मांगों को रखा सामने
क. सभी राजनैतिक दलों को एक समान राजनैतिक प्रचार-प्रसार का अवसर मिले, यह सुनिश्चित करना आपके कार्यदायित्व का मूल सिद्धान्त है।
अतः हमारे प्रतिद्वंद्वी राजनैतिक दलों को सुरक्षित Flying Zone उपलब्ध करवा कर हमारे मुख्य स्टार प्रचारकों के Flying Zone एवं समय में कोई बाधा न आए, यह भी सुनिश्चित किया जाए।
ख. हमारे राज्य में उच्च प्रशिक्षित झारखंड जगुआर, झारखंड सशस्त्र पुलिस (JAP) तथा उच्च प्रशिक्षित जिला सशस्त्र पुलिस बल पर्याप्त संख्या में उपलब्ध हैं। अतः अति आवश्यक होने पर ही केंद्रीयअर्द्धसैनिक बलों की प्रतिनियुक्ती की जाए।
ग. राजनैतिक और चुनाव प्रचार अभियान में किसी भी प्रकार का धर्म-जाति विशेष का नाम लेकर सम्भाषण न हो, यह सुनिश्चित करना भी चुनाव आयोग (Election Commission) दायित्व है। इस मामले में सबके साथ समान व्यवहार होना चाहिए।