हूल विद्रोह के क्रांतिकारियों को JMM कार्यकर्ताओं ने दी श्रद्धांजलि

News Aroma Media
1 Min Read

खूंटी: खूंटी (Khunti) जिला JMM के अध्यक्ष जुबैर अहमद के नेतृत्व में शुक्रवार को हूल दिवस (Hul Day) मनाया गया और संथाल विद्रोह के क्रांतिकारी वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

हर साल 30 जून को हूल क्रांति दिवस मनाया जाता है

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष ने कहा कि आज ही के दिन अर्थात 30 जून 1855 को साहिबगंज जिले के भोगनाडीह में संथालों और अंग्रेजों में हुए संघर्ष में 20 हजार से अधिक क्रांतिकारी मारे गए थे।

उन्हीें की याद में हर साल 30 जून को हूल क्रांति दिवस मनाया जाता है।

मौके पर केंद्रीय सदस्य मकसूद अंसारी, मगन मंजित तिड़ू, पूर्व प्रत्याशी सुशील पाहन, हेमंत तोपनो, उषा धान जी,मोजिर अंसारी, बिरेन्द्र सिंह, पूर्व प्रखंड अध्यक्ष शंकर सिंह मुण्डा, पूर्व सचिव महेंद्र सिंह मुण्डा, मो असलम आदि उपस्थित थे।

TAGGED:
Share This Article