JMM Protest Against ED : पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत झारखंड मुक्ति मोर्चा ( JMM) ने रविवार को मोरहाबादी (Morabadi) से आक्रोश मार्च जिलाध्यक्ष मुशताक आलम के नेतृत्व में निकाला। जुलूस उपायुक्त आवास, सैनिक चौक, कचहरी चौक होते हुए राजभवन (Raj Bhavan) पहुंचा, जहां सभा में तब्दील हो गया।
मौके पर Ranchi जिला अध्यक्ष मुशताक आलम ने कहा कि ED ने बार-बार समन भेज कर मुख्यमंत्री को मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रही है। विकास में बाधा उत्पन्न कर रही है। यदि कोई बात थी किसी तरह का प्रश्न था तो 20 जनवरी को क्यों नही पूछी। इससे साफ जाहिर होता है कि इनकी मंशा साफ नहीं है।
कहीं न कहीं केंद्र सरकार के इशारे पर बेवजह परेशान करने, लोकतांत्रिक (Democratic) तरीके से चुनी हुई सरकार को अपदस्थ करने की साजिश है। इसके विरोध में हम तमाम कार्यकर्ता सड़क पर हैं और लागातार सड़क पर रहेंगे।