JMM Andolan: झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) की ओर से रांची के मोरहाबादी स्थित बापू वाटिका (Bapu Vatika) के समक्ष तीसरे दिन शानिवार को खूंटी जिलाध्यक्ष जुबैर अहमद के नेतृत्व में उपवास कार्यक्रम संपन्न हुआ।
मौके पर खूंटी जिलाध्यक्ष Zubair Ahmed ने कहा हेमंत सोरेन को जिस प्रकार केंद्र की BJP सरकार के जरिये जांच के सहारे प्रताड़ित किया जा रहा है।
इसी कारण हम लोग सभी प्रखंडों, पंचायतों मे न्याय यात्रा निकाल कर लोगों को जागरूक करने का काम कर रहे हैं।
रांची जिला अध्यक्ष मुस्ताक आलम ने कहा कि केंद्र की BJP सरकार की ओर से जांच एजेंसियों के सहारे साजिश के तहत पूर्व मुख्यमंत्री Hemant Soren को जेल भेजे जाने के विरोध में उपवास कार्यक्रम आयोजित किया गया है। जो तीसरे दिन भी जारी है।
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की मनमानी का हम लगातार विरोध करेंगे। Hemant Soren को राजनीति कारणों से प्रताड़ना झेलना पड़ रहा है। जनता इसका जवाब चुनाव में देगी।