JMM’s greatest strength is its workers: Kalpana Soren : झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के कार्यक्रम में गांडेय विधायक कल्पना सोरेन ने जोरदार भाषण देकर कार्यकर्ताओं में नया जोश भरा।
शिबू सोरेन को झामुमो का संस्थापक संरक्षक और हेमंत सोरेन को केंद्रीय अध्यक्ष चुने जाने पर उन्होंने दोनों को बधाई दी।
कल्पना ने कहा कि शिबू सोरेन (गुरुजी) ने झारखंड के लिए अपनी जिंदगी समर्पित कर दी। जब गुरुजी और रूपी सोरेन की तबीयत खराब थी, तब भी झामुमो के कार्यकर्ता पूरी निष्ठा से पार्टी के साथ डटे रहे। उन्होंने कहा कि आज झामुमो जिस ऊंचाई पर है, वह कार्यकर्ताओं की मेहनत और समर्पण का नतीजा है।
उन्होंने कार्यकर्ताओं को झामुमो की सबसे बड़ी ताकत बताया और कहा कि यही कारण है कि झामुमो कभी रुका या झुका नहीं। कल्पना ने 2014 से 2024 तक विधानसभा चुनावों में झामुमो के वोट प्रतिशत में लगातार बढ़ोतरी का जिक्र किया और कार्यकर्ताओं से खुद की तारीफ में तालियां बजाने को कहा।
उन्होंने कार्यकर्ताओं को झामुमो परिवार का अहम हिस्सा बताया और कहा कि हर कार्यकर्ता में शिबू सोरेन, हेमंत सोरेन और रूपी सोरेन का जज्बा मौजूद है।