गिरिडीह: अब हमारे बीच जमुआ विधानसभा (Jamua Assembly) क्षेत्र के लोकप्रिय JMM नेता प्रदीप हाजरा (Pradeep Hazra) नहीं हैं। जानकारी मिली है कि गत शुक्रवार को शरीर में तेज दर्द की शिकायत के बाद रांची (Ranchi) के पारस अस्पताल (Paras Hospital) में उन्हें भर्ती कराया गया।
जांच से पता चला कि उनकी आंत व लीवर में इंफेक्शन है। इसके बाद ऑपरेशन हुआ तो तबीयत बिगड़ती लगी। इलाज के दौरान सोमवार को उनका निधन हो गया।
इन्होंने दी श्रद्धांजलि
प्रदीप की मौत की सूचना पर गिरिडीह सदर (Giridih Sadar) के MLA सुदिव्य कुमार, जमुआ विधायक केदार हाजरा, जिला परिषद अध्यक्ष मुनिया देवी, पूर्व विधायक जेपी वर्मा, JMM जिलाध्यक्ष संजय सिंह, कांग्रेस नेता नरेश वर्मा समेत कई नेता व प्रबुद्ध लोगों के साथ स्थानीय निवासी उनके घर पहुंचे और दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि दी।
जमुआ के MLA थे पिता
गौरतलब है कि JMM नेता प्रदीप हाजरा के दिवंगत पिता बलदेव हाजरा जमुआ विधानसभा (Jamua Assembly) क्षेत्र के MLA थे।
पिता के निधन के बाद प्रदीप इस क्षेत्र में लोकप्रिय थे। प्रदीप की पत्नी गीता हाजरा इस क्षेत्र से दो बार जिला परिषद सदस्य रह चुकी हैं।