Loksabha Election 2024: JMM के वरिष्ठ नेता और गांडेय से पूर्व विधायक डॉ. सरफराज अहमद India Alliance के साझा प्रत्याशी होंगे।
इस पर मुहर रविवार को देर शाम मुख्यमंत्री आवास स्थित हुई गठबंधन दलों की बैठक में लगी। बैठक की अध्यक्षता गठबंधन दल के नेता एवं मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन (Champai Soren) ने की।
बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में JMM केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि बैठक में सरफराज अहमद के नाम पर मुहर लगाई गयी। वे गठबंधन के साझा प्रत्याशी होंगे और 11 मार्च को सुबह 11 बजे नामांकन पत्र दाखिल करेंगे, जिसमें गठबंधन दल के विधायक शामिल होंगे।
बैठक में मंत्री सह विधायक दल नेता Alamgir Alam, राजद के मंत्री सत्यानंद भोक्ता, माले विधायक विनोद सिंह समेत कई विधायक एवं नेता मौजूद थे।