JNU ने निकाली कई पदों पर भर्ती, 10वीं पास और ग्रेजुएट सभी कर सकते हैं आवेदन

News Aroma Media
3 Min Read

Govt Jobs Update : अगर आप JNU में नौकरी करना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए है। देश के सबसे प्रतिष्ठित University में से एक जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (Jawaharlal Nehru University) में लगभग सभी का नौकरी करने का मन होता है।

ऐसे में JNU आपके लिए खास मौका लेकर आया है। University में भर्ती निकाली गई है जिसके लिए आप की शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास से लेकर ग्रेजुएशन (Graduation) पोस्ट ग्रेजुएशन (Post Graduation) तक की पढ़ाई करने वाले युवाओं के साथ साथ 50 वर्ष तक के उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं।

JNU ने निकाली कई पदों पर भर्ती, 10वीं पास और ग्रेजुएट सभी कर सकते हैं आवेदन-JNU has recruited many posts, 10th pass and graduate all can apply

10 मार्च तक कर सकते हैं आवेदन

लेकिन ध्यान रखें कि आवेदन प्रक्रिया कल्याणी 10 मार्च को समाप्त होने जा रही है ऐसे में नौकरी के इच्छुक उम्मीदवार तुरंत JNU की Website jnu.ac.in पर जाकर भर्ती का फॉर्म भर ले यह आवेदन फॉर्म पूरी तरह से ऑनलाइन (Online) भरा जा रहा है दरअसल जवाहरलाल यूनिवर्सिटी ने नोटिफिकेशन (Notification) जारी कर रजिस्टार सिक्योरिटी ऑफिसर (Registrar Security Officer), असिस्टेंट एमटीएस (Assistant MTS), समेत कई पदों पर भर्ती निकाली है भर्ती के लिए 18 फरवरी से आवेदन प्रक्रिया शुरू की गई थी । अब कल आवेदन का अंतिम मौका है कुल 388 वैकेंसी निकाली गई है।

JNU ने निकाली कई पदों पर भर्ती, 10वीं पास और ग्रेजुएट सभी कर सकते हैं आवेदन-JNU has recruited many posts, 10th pass and graduate all can apply

- Advertisement -
sikkim-ad

चयन की क्या होगी प्रक्रिया

बता देखी कंप्यूटर आधारित परीक्षा पर्सनल टेस्ट (Personal Test) और दस्तावेज सत्यापन करने के बाद उम्मीदवार का चयन उपरोक्त पदों के लिए किया जाएगा। पूरी जानकारी आप Notification पर जाकर चेक कर सकते हैं। Notification के लिए JNU की Official Website में मिल जाएगी।

क्या-क्या होनी चाहिए योग्यता

डिप्टी रजिस्टार (Deputy Registrar) असिस्टेंट रजिस्ट्रार (Assistant Registrar) और PRO पद के लिए उम्मीदवार के पास पोस्ट ग्रेजुएशन (Post Graduation) की डिग्री होनी चाहिए वहीं सीनियर असिस्टेंट जूनियर, असिस्टेंट एवं पर्सनल असिस्टेंट के लिए उम्मीदवार ग्रेजुएट होना चाहिए ।

जबकि मल्टी टास्किंग स्टाफ (Multi Tasking Staff) के लिए 10वीं पास करने वाले आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा आयु सीमा की बात करें तो डिप्टी रजिस्ट्रार पद के लिए 50 वर्ष है। जबकि अन्य पदों के लिए 40 वर्ष है। JNU आपको प्रतिवर्ष ऐसा मौका नहीं देता अगर आप इच्छुक उम्मीदवार हैं तो जल्द आवेदन करें।

TAGGED:
Share This Article