रांची के इस इलाके में 15वें वित्त आयोग से बनेगा साढ़े तीन करोड़ की लागत वाला कमर्शियल कॉम्प्लेक्स, बेरोजगारों को मिलेगा अवसर

News Aroma Media
1 Min Read

रांची: रांची के ओरमांझी बाजारटांड़ के पास कमर्शियल कॉम्प्लेक्स बनाया जायेगा। इसके लिए ओरमांझी डाक बंगला के पास स्थल का चयन भी हो चुका है।

इस कमर्शियल कॉम्प्लेक्स के निर्माण में साढ़े तीन करोड़ रुपये खर्च होंगे। ये पैसे जिला परिषद के 15वें वित्त आयोग के तहत मिलेंगे।

दावा किया जा रहा है कि इस कॉम्प्लेक्स के निर्माण कार्य का शिलान्यास जल्द ही कर दिया जायेगा और एक वर्ष में यह कॉम्प्लेक्स बनकर तैयार हो जायेगा।

संबंधित विभाग के जूनियर इंजीनियर ने बताया कि जिला परिषद अपनी आय बढ़ाने के लिए कई जगहों पर कमर्शियल कॉम्प्लेक्स बनवा रही है।

ओरमांझी में भी निर्माण होना है। जब यह कमर्शियल कॉम्प्लेक्स बनकर तैयार हो जायेगा, तब लॉटरी के जरिये व्यापारियों को वहां दुकान आवंटित की जायेगी।

- Advertisement -
sikkim-ad

उन्होंने बताया कि कॉम्प्लेक्स में 10 बाय 10 फीट की दुकानें बनेंगी। स्क्वॉयर फीट के हिसाब से जिला परिषद द्वारा तय किया गया रेंट दुकान लेनेवाले व्यापारियों भुगतान करेंगे।

इससे जिला परिषद को राजस्व मिलेगा। बेरोजगारों के लिए भी यह अच्छा अवसर साबित होगा।

Share This Article