युवाओं के लिए नौकरी सपने जैसा हो गया: राहुल गांधी

News Aroma Media
2 Min Read

कोच्चि/नई दिल्ली: वायनाड से सांसद व कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी केरल चुनाव के मद्देनजर दो दिवसीय दौरे पर सोमवार को कोच्चि पहुंचे। यहां उन्होंने सेंट थेरेसा कॉलेज के छात्रों से मुलाकात की और उनके साथ संवाद किया।

इस दौरान उन्होंने देश में बढ़ रही बेरोजगारी को लेकर केंद्र की मोदी सरकार और राज्य की एलडीएफ सरकार को निशाने पर लिया।

राहुल गांधी ने कहा कि वर्तमान में युवाओं के सामने सबसे बड़ी चुनौती रोजगार के क्षेत्र में है।

उन्होंने कहा कि नित नये तरीके से देश में महंगाई बढ़ रही है, लेकिन उस अनुपात से नौकरियां के अवसर नहीं पैदा किए जा रहे हैं।

जबकि सत्ता में आने पर केंद्र की भाजपा सरकार ने दावा किया था कि करीब दो करोड़ नौकरियां हर साल पैदा की जाएंगी।

- Advertisement -
sikkim-ad

उन्होंने सरकार की नीतियों को गलत ठहराते हुए कहा कि आज युवाओं के लिए नौकरी सपने जैसा हो गया है।

केंद्र और राज्य सरकार दोनों ही रोजगार मुहैया कराने के मामले में असफल रहे हैं।

वहीं, पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर भी राहुल गांधी ने केंद्र पर हमला बोला।

महिला कॉलेज सेंट टेरेसा की छात्राओं से बात करते हुए राहुल गांधी ने देश की खस्ताहाल अर्थव्यवस्था के लिए केंद्र सरकार के कुप्रबंधन को जिम्मेदार ठहराया।

उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि समस्या कुछ और वक्त तक जारी रहेगी, क्योंकि कुप्रबंधन काफी ज्यादा और गहरा है।

इस दौरान अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें कम होने के बावजूद पेट्रोल-डीजल के दाम में वृद्धि को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में राहुल गांधी ने कहा कि ‘हमारा मानना है कि अर्थव्यवस्था को शुरू करने का तरीका यह है कि उपभोग शुरू किया जाए।

लोगों को पैसा देने से वे चीजों का उपभोग करना और सामान खरीदना शुरू कर देंगे।’

Share This Article