नई दिल्ली: अगर आप गोवा जैसी मनोरम जगह पर नौकरी करना चाहते हैं, वह भी सरकारी नौकरी (Government Job), तो यह खबर आपके लिए है।
गोवा सरकार के वन विभाग ने विभिन्न पदों पर भर्तियों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। 13 अक्टूबर 2021 से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 11 नवंबर है।
इच्छुक अभ्यर्थी इन पदों के लिए संबंधित आधिकारिक वेबसाइट www.cbes.goa.gov.in के जरिये 11 नवंबर 2021 तक आवेदन कर सकते हैं।
नोटिफिकेशन के मुताबिक, कुल 79 रिक्त पदों पर भर्तियां की जायेंगी। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन को पढ़कर इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। इन पदों के लिए सिर्फ ऑनलाइन आवेदन ही मान्य होंगे।
रिक्त पदों की संख्या
• जूनियर स्टेनोग्राफर- 4 पद
• लोअर डिवीजन क्लर्क- 31 पद
• चपरासी/मल्टी टास्किंग स्टाफ- 11 पद
• एनिमल अटेंडेंट- 20 पद
• माली- 8 पद
शैक्षणिक योग्यता
जूनियर स्टेनोग्राफर और लोअर डिवीजन क्लर्क पदों के लिए आवेदन करनेवाले अभ्यर्थी का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना अनिवार्य है। वहीं, माली और एनिमल अटेंडेंट पद के लिए अभ्यर्थी का 10वीं पास होना अनिवार्य है।
आयु सीमा
इन पदों के लिए आवेदन करनेवाले अभ्यर्थी की उम्र 45 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। वहीं, आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को सरकार ने नियमानुसार अधितम आयु सीमा में छूट भी दी है।
चयन प्रक्रिया
इन विभिन्न पदों पर अभ्यर्थी का चयन लिखित परीक्षा के जरिये किया जायेगा। अभ्यर्थी इस भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन को देख सकते हैं।