Government Job: नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए जरूरी है। हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) की तरफ से एक Notification जारी किया गया है।
जिसके अनुसार संस्थान में कई पद पर भर्ती की जाएगी। इन पद के लिए आवेदन करने की प्रोसेस चल रही है। जिनके लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन करने की लास्ट डेट 7 जून तय की गई है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट hal-india.co.in/home पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
Educational Qualification :
• इंजीनियरिंग/टेक्नोलॉजी में बैचलर डिग्री।
• 2 से 10 साल तक का अनुभव।
आयु सीमा :
• सीएमएम इंजीनियर : 45 साल
• मिडिल स्पेशलिस्ट : 40 साल
• जूनियर स्पेशलिस्ट : 35 साल
• आयु सीमा में SC, ST को 5 साल और OBC को 3 साल की छूट दी जाएगी।
सैलरी :
• CMM इंजीनियर : 60 हजार
• मिडिल स्पेशलिस्ट : 50 हजार
• जूनियर स्पेशलिस्ट : 40 हजार
सिलेक्शन प्रोसेस :
• रिटन टेस्ट
• पर्सनल इंटरव्यू
• डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
• मेडिकल एग्जाम
ऐसे करें आवेदन :
• ऑफिशियल वेबसाइट hal-india.co.in/home पर जाएं।
• “करियर” या “भर्ती” सेक्शन पर क्लिक करें।
• Registration करके लॉगिन करें।
• मांगी गई Details दर्ज करें।
• जरूरी Document Upload करें।
• फीस का भुगतान करके Form Submit कर दें।
• फॉर्म को डाउनलोड करें। इसका Print Out निकाल कर रखें।