Lok Sabha Jobs: अगर आप सरकारी नौकरी (Government Job) की तैयारी कर रहे हैं तो लोकसभा चुनाव के बीच आपके जहन में एक सवाल जरूर आया होगा कि लोकसभा में Govt job कैसे मिलती है?
लोकसभा की नौकरियों के लिए आवेदन कब और कहां शुरू होते हैं? और इसके लिए क्या योग्यता चाहिए? आज इस Article में हम आपको इन्ही कुछ सवालों के जवाब देने जा रहे हैं।
लोकसभा में नौकरी के Notification और Vacancy Details संसद की वेबसाइट sansad.in पर चेक कर सकते हैं। यहां समय-समय पर लोकसभा में खाली पदों के बारे में जानकारी दी जाती है। लोकसभा में ऐसे कई पद हैं, जिन पर आप नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं।
संसदीय भाषांतरकार (Parliamentary Interpreter)
अगर आप क्षेत्रीय भाषाओं का ज्ञान रखते हैं तो संसदीय भाषांतरकार यानी Parliamentary Interpreter की जॉब आपके लिए बेस्ट है। अपनी भाषाई नॉलेज के आधार पर आप संसद में नौकरी हासिल कर सकते हैं।
बता दें कि इन रिक्तियों के जरिए असमी, गुजराती, कन्नड़, कश्मीरी, नेपाली, उड़िया, तमिल, तेलुगू व उर्दू जैसी भाषाओं के लिए इंटरप्रेटर के पदों पर नियुक्ति की जाती है। इनका काम क्षेत्रीय भाषा को राष्ट्रीय या आधिकारिक भाषा में ट्रांसलेट करने का होता है।
अनुवादक (Translator)
संसद में अनुवादकों की भी भर्ती की जाती है। इसके लिए योग्य उम्मीदवार की हिंदी व अंग्रेजी भाषाओं के साथ ही किसी अन्य भाषा पर भी अच्छी पकड़ होनी चाहिए।
उम्मीदवार को तीन भाषाओं का पूरा ज्ञान यानी लिखना, पढ़ना, समझना और बोलना आना चाहिए। इसके लिए Graduate, Post Graduate और संबंधित भाषा में डिप्लोमा जैसी कुछ योग्यताएं निर्धारित की गई हैं।
अगर आपने स्कूल-कॉलेज के स्तर पर कोई विदेशी भाषा सीखी है तो आप उसी का डिप्लोमा हासिल कर सकते हैं।
रिपोर्टर (Reporter)
लोकसभा सचिवालय में रिपोर्टर के पद की ए भी वैकेंसी निकाली जाती है। इसके लिए तीन स्तरों पर योग्य उम्मीदवारों की परीक्षा ली जाती है। इसमें Shorthand Test, लिखित परीक्षा और इंटरव्यू शामिल है। इन तीनों चरणों में सफल होने वाले उम्मीदवार को ही संसद में रिपोर्टर बनने का अवसर मिल सकता है।
संसदीय रिपोर्टर पद पर नौकरी हासिल करने के लिए उम्मीदवारों के पास हिंदी या अंग्रेजी में Graduation की डिग्री होनी चाहिए। संसदीय रिपोर्टर की सैलरी 56,100 रुपये से 1,77,500 रुपये के बीच होती है।
अन्य पद
ऊपर बताए गए पदों के अलावा भी लोकसभा में कई ऐसे पद हैं, जिन पर भर्तियां की जाती हैं (Lok Sabha Me Naukri)- कंसल्टेंट इंटरप्रेटर, सलाहकार, सोशल मीडिया Marketing, Senior Content Writer, Media Analyst, Junior Content Writer, Manager आदि।
ऑफिशियल वेबसाइट sansad.in पर नौकरी से जुड़े नोटिफिकेशन जारी किए जाते हैं। वेबसाइट के Recruitment Section में जॉब से Related Latest Updates चेक कर सकते हैं।