NCERT Recruitment 2024: NCERT ने सेंट्रल इंस्टिट्यूट ऑफ एजुकेशनल टेक्नोलॉजी (CIET) में विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली है।
राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (NCERT) ने सीनियर टेक्निकल कंसल्टेंट, Technical Consultant, Senior Consultant (शैक्षणिक), AI स्पेशलिस्ट/Senior Consultant और अन्य पदों पर भर्ती निकाली है।
उम्मीदवार NCERT की वेबसाइट ncert.nic.in के माध्यम से अप्लाय कर सकते हैं।
ये वैकेंसी कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर होगी। इसके तहत उम्मीदवारों को 31 मार्च 2025 तक के लिए नियुक्त किया जाएगा।
वैकेंसी डिटेल्स :
• सीनियर टेक्निकल कंसल्टेंट : 06 पद
• टेक्निकल कंसल्टेंट : 03 पद
• सीनियर कंसल्टेंट (शैक्षणिक) : 06 पद
• एकेडमिक कंसल्टेंट : 15 पद
• सोशल मीडिया मैनेजर : 02 पद
• सोशल मीडिया कोऑर्डिनेटर : 01 पद
• एआई स्पेशलिस्ट/सीनियर कंसल्टेंट : 02 पद
• सीनियर प्रोग्रामर/सीनियर कंसल्टेंट : 01 पद
• डेटाबेस एडमिनिस्ट्रेटर/कंसल्टेंट : 02 पद
• मोबाइल ऐप डेवलपमेंट एंड्रॉइड/आईओएस : 02 पद
• जूनियर प्रोग्रामर : 02 पद
• सिस्टम एनालिस्ट/डेटा एनालिस्ट : 01 पद
• कंटेंट डेवलपर (ईपीयूबी) : 02 पद
• 3डी ग्राफिक एनिमेटर : 08 पद
• सीनियर रिसर्च एसोसिएट : 02 पद
• सीनियर प्रोजेक्ट एसोसिएट (तकनीकी) : 01 पद
• जूनियर प्रोजेक्ट फेलो : 08 पद
• कॉपी एडिटर : 01 पद
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :
मास्टर डिग्री, NET/SET/SLET की डिग्री, एमबीए, पद के अनुसार कार्य अनुभव, MCA/M.Tech/ MSc की डिग्री।
आयु सीमा :
• अधिकतम 45 साल तय की गई है।
• Retired Faculty Members की उम्र अधिकतम 70 साल है।
सिलेक्शन प्रोसेस :
इन पदों पर Selection Interview के बेसिस पर होगा। ये इंटरव्यू 18 से 26 जून तक जारी रहेंगे।
सैलरी :
पद के अनुसार 35 हजार से 75 हजार तक।
इंटरव्यू का पता :
अनुभाग अधिकारी (SO), योजना और अनुसंधान प्रभाग (P&RD)
कमरा नंबर 242, CIET दूसरी मंजिल, चाचा नेहरू भवन
CIET , NCERT, नई दिल्ली-110 016