झारखंड में नोटरी पब्लिक के 120 पदों पर होगी नियुक्ति

Digital Desk
1 Min Read

Notary Public Recruitment : झारखंड (Jharkhand) में 26 व्यवहार न्यायालयों में कुल 120 पदों पर लेख्य प्रमाणकों (Notary Public) की नियुक्ति होगी।

इस संबंध में राज्य सरकार के विधि विभाग ने नियुक्ति विज्ञापन जारी किया है। सबसे ज्यादा नियुक्ति लोहरदगा (Lohardaga) , धनबाद (Dhanbad) और जमशेदपुर (Jamshedpur) में होगी।

यह है आवेदन की अंतिम तिथि

झारखंड स्टेट बार काउंसिल (Jharkhand State Bar Council) और जिला अधिवक्ता संघ (District Advocates Association) से पंजीकृत अधिवक्ता इस पद पर नियुक्ति के लिए आवेदन कर सकते हैं।

1 जुलाई से आवेदन लिया जायेगा। आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 जुलाई है।

आवेदकों को कई शर्तें भी पूरी करनी पड़ेंगी। आवेदक के पास इसके अलावा 10 वर्षों की वकालत का अनुभव भी होना आवश्यक है।

- Advertisement -
sikkim-ad

हालांकि, SC, ST वर्ग के आवेदनकर्ताओं और महिलाओं के लिए वकालत का सात वर्षों अनुभव आवश्यक है।

इन व्यवहार न्यायालयों में होगी नियुक्ति

धनबाद में 11, जमशेदपुर, गोड्डा और लोहरदगा में 9-9, गुमला में 7, बोकारो और कोडरमा में 6-6, गिरिडीह, पलामू, गढ़वा, सिमडेगा और साहेबगंज में 5-5, देवघर, चक्रधरपुर, रांची, हजारीबाग, चतरा और दुमका में 4-4, जामताड़ा, सरायकेला-खरसावां, खूंटी, रामगढ़, लातेहार और पाकुड़ में 2-2, तेनुघाट और घाटशिला में एक-एक।

Share This Article