12वीं पास को मौका, फॉरेस्ट गार्ड के 1484 पदों पर निकली भर्ती

Central Desk
3 Min Read

Government Job: छत्तीसगढ़ के फॉरेस्ट डिपार्टमेंट (Forest Department) में फॉरेस्ट गार्ड के 1484 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया एक बाद दोबारा शुरू की गई है।

सबसे पहले इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 20 मई 2023 को शुरू की गई थी। आवेदन की आखिरी तारीख 11 जून 2023 थी।

फिलहाल इस भर्ती का Notice दोबारा जारी किया है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट www.cgforest.com पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

फॉरेस्ट गार्ड पद के लिए योग्यता

छत्तीसगढ़ में निकली Forest Guard भर्ती के लिए उम्मीदवारों को 12वीं पास होना चाहिए। उम्र की बात करें तो यह 18 से 35 साल के बीच होनी चाहिए।

छत्तीसगढ़ के रहने वाले SC , ST और ओबीसी-नॉन क्रीमीलेयर को अधिकतम उम्र सीमा में पांच साल की छूट मिलेगी। जबकि छत्तीसगढ़ की महिलाओं को 10 साल की छूट प्रदान की जाएगी।

- Advertisement -
sikkim-ad

फॉरेस्ट गार्ड की सैलरी

छत्तीसगढ़ में Forest Guard की सैलरी मैट्रिक्स लेवल 4 (5200-20200 ग्रेड पे 1900) के अनुसार मिलेगी। हालांकि तीन साल तक प्रोबेशन पर रखा जाएगा। इस दौरान मूल वेतन 19500/- का 70 फीसदी, दूसरे साल 80 फीसदी और तीसरे साल 90 फीसदी और साथ में भत्ते भी मिलेंगे।

फॉरेस्ट गार्ड पद के लिए शारीरिक मापदंड

-पुरुषों की ऊंचाई ST Category के पुरुष के लिए 152 सेमी और व अन्य के लिए 163 सेमी। ST Category की महिलाओं की ऊंचाई 145 सेमी और अन्य कैटेगरी के लिए 150 सेमी।
सभी कैटेगरी के पुरुष उम्मीदवारों का सीना बिना फुलाए 79 सेमी होना चाहिए। इसका फुलाव 5 सेमी होना चाहिए।

फिजिकल टेस्ट के लिए मापदंड

शारीरिक दक्षता परीक्षा यानी Physical Efficiency Test 100 नंबर का होगा। इसकी मार्किंग स्कीम इस प्रकार है-
200 मीटर दौड़ – 25 अंक
800 मीटर दौड़- 25 अंक
लंबी कूद- 25 अंक
गोला फेंक- 25 अंक

दौड़ने का समय

पुरुषों को 24.50 सेकेंड में और महिलाओं को 28.50 सेकेंड में 200 मीटर दौड़ना होगा। जबकि 800 मीटर दौड़ पुरुषों को 2 मिनट 10 सेकेंड और महिलाओं को 3 मिनट में पूरी करनी होगी। तभी 25 अंक मिलेंगे।

पैदल चाल

100 अंकों की शारीरिक दक्षता परीक्षा और 100 अंकों की लिखित परीक्षा के आधार पर Merit सूची तैयार की जाएगी। इसमें नाम आने पर पुरुष उम्मीदवारों को 4 घंटे में 25 किमी और महिलाओं को 4 घंटे में 14 किमी पैदल चलना होगा।

Share This Article